Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection : बॉक्स ऑफिस पर चला कार्तिक का जादू, वीकेंड पर हुई नोटों की बरसात

Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection : कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3 चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। फिल्मे के कलेक्शन को लेकर मकर्स काफी खुश है, कार्तिक की फिल्म सिंघम अगेन को पीछे छोड़ते हुए दिख रही है।  

Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection

Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection : कार्तिक आर्यन अपनी मच अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे है। फिल्म ने कई रिकार्ड तोड़े है फिल्म को तीन दिनों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। दिवाली के मौके पर दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई थी, एक तरफ अजय देवगन ने अपनी सितारों की फौज के साथ बवाल काटा वहीं दूसरी और भूल भुलैया 3’ में दो-दो मंजुलिकाओं ने तहलका मचा रखा है। शुरुआत में लग रहा था कि दोनों फिल्में क्लैश होने वाला है।

दोनों ही फिल्मों की रिलीज के 9 दिन पूरे हो गए हैं,  दूसरे वीकेंड पर ‘भूल भुलैया 3’ ने जबरदस्त कमाई की है। फिल्म की कमाई में काफी बढ़ोतरी देखा गई है, जैसी उम्मीद की थी, वैसा ही हुआ है। वीकेंड पर लोग फिल्म को देखने पहुंचे, सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक (Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection) फिल्म ने 9वें दिन 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के चलते कार्तिक आर्यन की फिल्म ने सिंगम अगेन को मात दे दी है।

सिंघम अगेन को दी मात

अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो वीकेंड के दौरान थोड़ी बढ़ी है। हालांकि, फिल्म ने अपने आठवें दिन कम कमाई की थी, लेकिन इसके बावजूद यह ‘भूल भुलैया 3’ को मात नहीं दे पाई।

यह भी पढ़े : Sana Sultan : सना सुल्तान ने पति संग किया पहला उमराह, बुरखा पहने नजर आई एक्ट्रेस, फैंस ने लुटाया प्यार

अगर यही रुझान रहा तो कार्तिक आर्यन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रहेगी। भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी लीड रोल में हैं। फिल्म में कॉमेडी और डर दोनों का मज़ा है, और जिस वजह से ‘भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है

Exit mobile version