कैटरीना कैफ की फिल्म ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) जल्द ही आने वाली हैं. बिज़ी शेड्यूल होने के बावजूद कैटरीना इस फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं इसी के साथ मेकर्स भी फिल्म को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं हाल ही में एक और नई खबर सामने आयी हैं कैटरीना अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए पॉपुलर कॉमेडियन और यूट्यूबर अमित भडाना के साथ एक प्रोजेक्ट करने जा रही हैं.
नई वीडियो में अमित भडाना के साथ
इसकी जानकारी खुद अमित भड़ाना की पोस्ट ने दी हैं। अमित भडाना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, आज ये हुआ, उफ, शानदार दिन, बेहतरीन काम, उतना ही अच्छा ये इंसान. थैंक यू कैटरीना कैफ. अति सुन्दर शूट. वीडियो सुपरसून. फिर कैटरीना ने अमित की इस पोस्ट को शेयर करके ये बात साफ कर दी कि वे जल्द ही नई वीडियो में अमित भडाना के साथ दिखाई देंगी.

फिल्म 4 नवंबर को रिलीज
ये तो पता नहीं कि ये वीडियो फोन भूत के प्रमोशन के लिए है या फिर किसी और नए प्रोजेक्ट के लिए.अमित भड़ाना की बात करे तो साल 2019 में अमित को बेस्ट यूट्यूब क्रिएटर का दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भी मिला था. वहीं दूसरी और कैटरीना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इंस्टाग्राम पर 70 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.और उनकी फोन भूत फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.