नई दिल्ली: Bollywood एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी आने वाली फिल्म फोन भूत को लेकर तो चर्चा में चल ही रही हैं लेकिन कैट अपनी एक और फिल्म को लेकर इस समय सुर्खियों में हैं।
जी हां कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की अपकमिंग फिल्म मेरी क्रिसमस (Merry Christmas) को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। बता दें कि मेरी क्रिसमस इस साल के अंत तक रिलीज होनी थी,लेकिन बीते दिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है और इसे अगले साल रिलीज करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने ट्वीट कर दी है।
आपको बता दें, मेरी क्रिसमस एक साइक्लोजिकल थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म के जरिये कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार है। वहीं फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के मेकर्स के फैसले को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हो पाई है, तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म फाइटर की वजह से मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है।