करवा चौथ पर Katrina Kaif की खूबसूरत तस्वीरें हुई वायरल, पिंक कलर की साड़ी में बिखेरा जलवा

Katrina Kaif : कटरीना कैफ़ ने करवा चौथ के फोटो अपने फ़ैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किए है, जिसमे वह बेहद सुंदर नज़र आ रही है।

Katrina Kaif : पिछले साल कैटरीना कैफ़ चरवा चौथ का त्योहार मनाती है, इस बार भी एक्ट्रेस ने सारे रीति रिवाजो के साथ करवा चौथ मानाया है। कैटरीना ने करवा चौथ की फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमे वह अपने पति विक्की और सास के साथ नजर आ रही है।

त्योहार पर कैटरीना अपने पूरे परिवार के साथ नज़र आ रही है, तस्वीरों में कैटरीना की बहन इसाबेल और विक्की के भई सनी भी दिख रहे है।

कैटरीना कैफ़ अपने पति बिकी के साथ पोज देती हुई दिखी, विक्की इस बार थोड़े अलग नज़र आये,वो मूंछ में दिखे।

एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है, साथ ही उन्होंने सिंदूर,बिंदी, मंगसूत्र, झुमके सभी कुछ पहन रखा था।

एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी, एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप कर रखा था , फेंस ने लंबे समय के बाद एक्ट्रेस को एथनिक लुक में देखा है।

कैटरीना ने करवा चौथ का त्योहार पर अपनी सास के साथ भी समय बिताया है, दोनों को तस्वीरों में एक साथ देखा गया है।

Katrina Kaif  ने अपनी सास से आशीर्वाद भी लिया, फेंस को सास बहू की यह जोड़ी काफ़ी पसंद आ रही है।

 

यह भी पढ़े  : VVKWWV BO Collection 10 Day : राजकुमार-तृप्ति की जोड़ी का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू,हुई नोटों की बरसात

Bigg Boss 18 : बिग बॉस से बेघर हुई पहली कंटेस्टेंट, वीकेंड के वार पर देखने को मिला जबरदस्त बवाल

Exit mobile version