Tiger-3 से सामने आया Katrina Kaif का फर्स्ट लुक हाथ में गन लिए गोलियां बरसाते दिखीं जोया

Bollywood अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की मचअवेटेड फिल्म टाइगर-3 (Tiger-3) का उनके फैंस जल्द से जल्द रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

Tiger-3

Tiger-3

नई दिल्ली: Bollywood अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की मचअवेटेड फिल्म टाइगर-3 (Tiger-3) का उनके फैंस जल्द से जल्द रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। टाइगर-3 के रिलीज होने में तो अभी कुछ दिन बाकी है लेकिन रिलीज से पहले मेकर्स ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का लुक शेयर कर इस फिल्म के लिए और एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

सलमान खान (Salman Khan) ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कैटरीना कैफ का लुक शेयर किया है। शेयर किए गए इस पोस्ट में कैटरीना कैफ हाथ में गन पकड़े गोलियां बरसाते हुए नज़र आ रही है। एक हाथ में गन और दूसरे में रस्सी पकड़े गोलियां चलाते हुआ उनका ये लुक काफी दमदार लग रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा है, जोया. टाइगर-3 का ट्रेलर 16 अक्टूबर को आ रहा है। टाइगर-3 दिवाली पर हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी।

सलमान खान (Salman Khan) के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। नेटिजन्स कैट के फर्स्ट लुक को देखकर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, Tiger-3 का अब वेट नहीं हो रहा सलमान सर, तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, टाइगर और जोया, तो कुछ यूजर्स फैंटास्टिक और सुपर्ब जैसे कमेंट करते हुए भी नज़र आए।

आपको बता दें, 10 नवंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। टाइगर-3 को मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) ने डायरेक्ट किया है। आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने यशराज फिल्म्स के तले इसे प्रोडयूस किया है। यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की ये पांचवी फिल्म है। सलमान खान, कैटरीना कैफ के अलावा Tiger-3 में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी नज़र आएंगे।

Exit mobile version