इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में किड्स स्पेशल चल रहा है। KBC में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बच्चे बैठे नजर आ रहे हैं, जो कि अपने अंदाज़ से अमिताभ को हैरान कर रहे हैं। बीते एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने बिग बी को परेशान कर दिया। इस बच्ची के सामने अमिताभ की बोलती बंद हो गयी थी.
जब अमिताभ ने पोल खोल दी
बात ये हैं कि KBC के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड से हॉट सीट तक पहुंची 11 साल की अनविशा त्यागी। जैसे ही अनविशा ने बात करना शुरू किया, तो बिग बी देखते ही रह गए। महाराष्ट्र के वसई की रहने वाली अनविशा की जब अमिताभ ने पोल खोल दी, तो बच्ची ने भी बिग बी की पोल खोलने का फैसला कर लिया।

https://www.instagram.com/reel/Cl1HcO7rrrm/?utm_source=ig_web_copy_link
अब मैं आपकी पोल खोलूंगी
सोनी टीवी ने जारी किए गए प्रोमो में दिखाया कि अनविशा हॉट सीट की तरफ बढ़ती हैं तो वो बिग बी के कान में कुछ कहती हैं। अनविशा अमिताभ से इस बात को किसी से न कहने के लिए कहती हैं, लेकिन बिग बी कहां रुकने वाले थे उन्होंने सबको बताया कि अनविशा की मम्मी मैथ्स की टीचर हैं लेकिन उन्हें ये सब्जेक्ट बिल्कुल पसंद नहीं है। इसके बाद अनविशा बिग बी से पूछती हैं कि उनकी ऐसे कोई शरारत है, जो प्रिंसिपल या टीचर ने पकड़ ली हो। तो इस पर सब बिग बी को हैरानी से देख रहे होते हैं कि वो कहती हैं आपने मेरी पोल खोली तो अब मैं आपकी पोल खोलूंगी।
आपने तो हम सबकी बोलती बंद कर दी
अनविशा ने बिग बी को सोशल मीडिया और डांस के फायदे बताकर खुद को फॉलो करने के लिए कहती हैं। अनविशा की नॉनस्टॉप बातें सुनकर बिग बी कहते हैं कि आपने तो हम सबकी बोलती बंद कर दी। इस पर वो कहती हैं कि मम्मी पापा कहते हैं कि आराम से बोला करूं, लेकिन मैं जब फ्लो में आ जाती हूं तो फिर मेरी बक-बक शुरू हो जाती है।