Tollywood news: साउथ की सुपरस्टार कीर्ति सुरेश ने इस साल का पोंगल अपने पति एंटनी के साथ बड़े ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। ये उनका शादी के बाद पहला पोंगल था, और इसे और भी यादगार बनाने के लिए सुपरस्टार थलपति विजय भी इस खास मौके पर मौजूद रहे।
पारंपरिक लुक में छाईं कीर्ति
पोंगल के इस जश्न में कीर्ति सुरेश अपने ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने गुलाबी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ हरे रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि उनके पति एंटनी ने ग्रीन कुर्ता पहना। विजय भी अपने फ्लोरल प्रिंट वाली ब्लैक शर्ट में हमेशा की तरह चार्मिंग लग रहे थे।
जगदीश के ऑफिस में हुआ सेलिब्रेशन
इस खास मौके का आयोजन द रूट के ऑफिस में किया गया, जो विजय के मैनेजर और कीर्ति के दोस्त जगदीश पलानीसामी की कंपनी है। इस इवेंट में कल्याणी प्रियदर्शन और ममिता बैजू जैसी कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं।
विजय ने दिया सबका साथ
इवेंट में खेल मस्ती और हंसी-मजाक का भरपूर तड़का देखने को मिला। हालांकि थलपति विजय ज्यादा देर नहीं रुके लेकिन उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं और सेलिब्रेशन का हिस्सा बने। फैंस के लिए उनकी मौजूदगी इस इवेंट की हाईलाइट रही।
चार दिन तक चलता है पोंगल का मजा
पोंगल साउथ इंडिया का सबसे बड़ा त्योहार है, जो चार दिनों तक मनाया जाता है। इस दौरान लोग भगवान को धन्यवाद देते हैं और फसल के अच्छे होने की खुशी में जश्न मनाते हैं।
फैंस को पसंद आया कीर्ति का अंदाज
कीर्ति सुरेश और उनके पति की इस पोंगल सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस उनके पारंपरिक अंदाज और प्यारी जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं।