keerthy suresh: साउथ इंडियन की फेमस की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश शादी के बंधन में बन चुकी है। उन्होंने एंटनी थाटिल के साथ अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। दोनों ने अपने परिवार और खास दोस्तो की मौजूदगी में गोवा में शादी की है।
कीर्ति सुरेश साझा की फोटो
सोशल मीडिया पर कीर्ति सुरेश ने शादी की फोटो की है, उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कीर्ति के पोस्ट पर राशि खन्ना से लेकर कई हस्तियों ने शादी की बधाई दी है। साथ ही उनके फैंस भी उन्हें दुआए दे रहे है।
#ForTheLoveOfNyke pic.twitter.com/krtGlussB3
— Keerthy Suresh (@KeerthyOfficial) December 12, 2024
सोशल मीडिया पर हुई खूब चर्चा
इस महीने की शुरुआत में कीर्ति और एंटनी के नाम का शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। इस पर कीर्ति के माता-पिता सुरेश कुमार और मेनका सुरेश ने एक मैसेज लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था, हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी बेटी 12 दिसंबर को एक प्राइवेट सेरेमनी में विवाह कर रही है। हम आपके आशीर्वाद का सम्मान करते हैं। वे अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं, कृपया उन्हें अपना आशीर्वाद दें।
कौन है एंटनी थाटिल
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एंटनी थाटिल एक बिजनेसमैन हैं, जो दुबई और कोच्चि (केरल) में काम करते हैं। वे अपने होमटाउन में कई रिसॉर्ट्स के मालिक हैं और कीर्ति के होमटाउन में भी उनका व्यापार है। एंटनी को सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीर्ति और एंटनी लगभग 15 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब कीर्ति हाईस्कूल में थीं और एंटनी ग्रेजुएशन कर रहे थे।
यह भी पढ़े : Bigg Boss 18: अविनाश बने इस हफ्ते के टाइम गॉड, करण ने किया अविनाश को सपोर्ट