आज यानि 15 दिसंबर को 28वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है, जो कि 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब फिल्म फेस्टिवल का आयोजन साल में दूसरी बार हो रहा है। और ये ढाई दशक के इतिहास में पहली बार होगा, इस बार इस फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन में बॉलीवुड के बिग बी यानि अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ सम्मलित होंगे।
बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख और अमिताभ बच्चन को गेस्ट ऑफ ऑनर के सम्मान से नवाजा जाएगा। इन स्टार्स के अलावा इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होंगे। इस लिस्ट में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी, महेश भट्ट, ,सिंगर कुमार शानू और शत्रुघन सिन्हा जैसे भी सेलेब्स का नाम शामिल है। इस 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन पश्चिम बंगाल सरकार और संस्कृति विभाग कर रहे है। सुनंने में आ रहा है कि इस बार के फिल्म फेस्टिवल में नेट पैक अवॉर्ड के साथ इसे और 5 वर्गों में बांटा गया है। इनमें भारतीय भाषा की फिल्में, मूविंग इमेज, शॉर्ट फिक्शन और डॉक्यूमेंटरी भी शामिल हैं।
उद्घाटन में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी सम्मलित
इस बार इस फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन में बॉलीवुड के बिग बी यानि अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ सम्मलित होंगे। आज उद्घाटन समारोह नेता जी इनडोर स्टेडियम में होगा। इसमें राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी। केआईएफएफ में सबसे पहले ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन वाली बच्चन की फिल्म अभिमान दिखाई जाएगी।