International Film Festival: हाल ही में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया था. इस फेस्टिवल में किंग खान भी शामिल हुए हैं. उद्घाटन समारोह नेता जी इनडोर स्टेडियम में हुआ। इसमें राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रही। केआईएफएफ में सबसे पहले ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन वाली बच्चन की फिल्म अभिमान दिखाई गयी. इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए।

बॉलीवुड के कई सितारे शामिल
इस लिस्ट में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी, महेश भट्ट, ,सिंगर कुमार शानू और शत्रुघन सिन्हा जैसे भी सेलेब्स का नाम शामिल है। इस 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन पश्चिम बंगाल सरकार और संस्कृति विभाग कर रहे है

ये दुनिया कुछ भी कर ले
इस कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर शाहरुख खान ने कहा कि सिनेमा मानवता की करुणा हैं, सिनेमा एकता और भाईचारे की अपार क्षमता को सामने लाता है. साथ ही किंग खान कहते हैं कि , “ ये दुनिया कुछ भी कर ले, मैं, आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं जिंदा रहेंगे.”इससे आगे वो कहते हैं, “मानव जाति की व्यापक प्रकृति की बात करने वाले विपरीत-नजरिये को बरकरार रखने का सिनेमा सबसे बेहतर स्थान है.”