नई दिल्ली: साल 2022 खत्म होने को है। ये जाता हुआ साल Bollywood के लिए कुछ अच्छा नहीं गुजरा। 2022 शुरुआत से ही बॉलीवुड गलियारों में काफी बवाल मचाता रहा। बॉलीवुड के कई सितारे इस साल विवादों में घिरे नज़र आये।
आज के इस लेख में हम आपको इस खत्म हो रहे साल में बॉलीवुड के कुछ ऐसे सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस साल विवादों से रहा गहरा नाता।
रणवीर सिंह

फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस साल एक मैगजीन के लिए अपना न्यूड फोटोशूट कराया था। अपने इस फोटोशूट की तस्वीरें रणवीर ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए तो देश भर में उनके खिलाफ प्रदर्शन भी हुए। रणवीर पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे और उन्हें काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा।
अक्षय कुमार

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी इस साल विवादों में रहे। अभिनेता ने तंबाकू से जुड़े ब्रांड विमल इलाइची का विज्ञापन किया था, जिसका जमकर विरोध हुआ। हालांकि अक्षय कुमार ने बाद में माफ़ी भी मांग ली, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और अक्षय कुमार को लोगों का कड़ा विरोध झेलना पड़ा।
सैफ अली खान

एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की आने वाली फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का टीजर आने के बाद वह भी विवादों में घिर गये। फिल्म के टीजर में सैफ के रावण लुक की खासी आलोचना की गई थी। सैफ के किरदार लंकेश के लुक की तुलना औरंगजेब और अलाउद्दीन खिलजी से की जाने लगी।
ऋचा चड्ढा

फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) को भी इस साल विवादों का सामना करना पड़ा। ऋचा चड्ढा ने गलवान मुद्दे पर विवादित ट्वीट किया था, जिसकी आलोचना राजनीति से लेकर फ़िल्म जगत तक के लोगों तक ने की थी।
इन सब के अलावा महेश बाबू, आमिर खान, करीना कपूर, रत्ना पाठक, वीर दास समेत कई और सेलेब्स भी विवादों में रहे।