Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
KRK: 'अगर 'पठान' फ्लॉप नहीं हुई तो मैं फिल्मों की समीक्षा करना बंद कर...

KRK: ‘अगर ‘पठान’ फ्लॉप नहीं हुई तो मैं फिल्मों की समीक्षा करना बंद कर दूंगा’

जैसे ही KRK ने भारत छोड़ा तो कमाल आर खान के बोल बदल गए। अभी की तो बात है जब KRK ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर शाहरुख खान से माफी मांगी थी और SRK को आगामी फिल्मों के लिए प्रमोट करने का वादा भी किया था। अभी तो इस बात को एक महीना भी नहीं हुआ और उन्होंने फिर एक बार SRK पर तंज कास दिया।

‘पठान’ पर तंज

इस बार KRK ने ट्विटर पर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ पर तंज कसते हुए लिखा कि, “शाहरुख ने एक मीडियाकर्मी को जवाब दिया था और कहा कि उनकी फिल्म ‘पठान’ सुपरहिट होगी।। मैं दुनिया से अब वादा करता हूँ, कि अगर ‘पठान’ फ्लॉप नहीं हुई तो मैं फिल्मों की समीक्षा करना बंद कर दूंगा। अगर शाहरुख ‘पठान’ का नाम बदल देंगे तो मेरा चैलेंज है ये फिल्म इनवैलिड हो जाएगी।”

SRK को बूढ़ा बता दिया

यही नहीं KRK ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। जिसमे उन्होंने लिखा, ‘मैं शाहरुख से सहमत हूँ कि उनकी फिल्म पठान पाकिस्तान और विदेश में हिट होने वाली है। KRK के इस ट्वीट के बाद तहलका मच गया। बस फिर क्या था. कई लोगों ने KRK की पोस्ट पर कमेंट किया कि उन्होंने शाहरुख की फिल्म को बहुत बड़ा चैलेंज दिया है। ये शाहरुख की फिल्म के लिए बड़ी चुनौती होगी। वहीं दूसरी और कई यूजर्स ने बॉयकाट शाहरुख और बॉयकाट बॉलीवुड का ट्रेंड चलाया। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो SRK यानि शाहरुख को बूढ़ा तक बता दिया और कहा कि अब SRK को फिल्में करना छोड़ देना चाहिए।

फैंस को ये बोलना होगा हम आपके सेवक हैं

इसके अलावा KRK ने एक और ट्वीट किया जिसमें ये लिखा कि अगर बॉलीवुड चाहता है कि जनता उनकी फिल्में दोबारा देखें तो बॉलीवुड के सभी लोगों को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी होगी और फैंस को ये बोलना होगा कि आप हमारे करता धरता हैं और हम आपके सेवक हैं। आप लोगों से ही हमारी पहचान है। वरना हमारा कोई अस्तितव नहीं है।

Exit mobile version