The Great Indian Kapil Show 2 : बॉलीवुड के फेमस ऐक्टर गोविंदा कपिल के शो में दिखने वाले है। शो में लंबी अनबन के बाद गोविंदा अपने भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ नजर आने हैं, आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो में देखा गया की गोविंदा को अपने शक्ति कपूर और दोस्त चंकी पांडे के साथ देखा गया।
गलतफहमियां हुई खत्म
प्रोमो एपिसोड में दिखाया गया कि कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा का बाहें फैलाकर स्वागत किया और ये साफ किया कि उनके बीच की गलतफहमियां अब खत्म हो चुकी हैं। दोनों ने साथ में डांस भी किया। कृष्णा ने गोविंदा को गले लगाते हुए कहा, दो साल बाद मिले हैं, आज नहीं छोड़ूंगा।
ऑडियंस में बैठी आरती सिंह, जो कृष्णा की बहन हैं, यह इमोशनल पल देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाईं और इमोशनल हो गईं। शो में गोविंदा और कृष्णा के बीच मस्ती और हंसी मजाक के पल भी देखने को मिले।
गोविंदा ने कृष्णा को कहा गधा
शो के (The Great Indian Kapil Show 2) दौरान कृष्णा एक परफॉर्मेंस देते हुए कीकू शारदा को गधा कहते हैं। इस पर गोविंदा हंसते हुए कहते हैं, यहां एक और गधा मौजूद है, और कृष्णा की ओर इशारा करते हैं। एपिसोड में 90 के दशक के कई मजेदार किस्से भी शेयर किए किए जाएंगे। गोविंदा वाला यह खास एपिसोड 30 नवंबर 2024 को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।
यह भी पढ़े : Bigg Boss 18: वीकेंड का वार में रजत दलाल पर भड़के सलमान, लगाई जबरदस्त क्लास
गोविंदा का वर्क फ्रंट
गोविंदा पिछली बार पहलाज निहलानी की फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। अब वह अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ फिल्म भागम भाग 2 में दिखाई देंगे।