हाल ही में अभिनेता अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ रिलीज हो गई है। इसलिए परिवार और करीबी दोस्तों के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई हैं । इसमें अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुईं थी । मलाइका ने न सिर्फ फिल्म देखी, बल्कि फिल्म का रिव्यू भी किया है। मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘कुत्ते’ का पोस्टर साझा करते हुए नोट लिखा है। एक्ट्रेस ने फैंस से सिनेमाघरों में जाकर ये फिल्म देखने की अपील की है।

‘कुत्ते’ देखकर आने की गुजारिश
मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है,कि ‘क्या धमाकेदार फिल्म है! जबरदस्त परफॉर्मेंस।’ इसके साथ मलाइका ने फैंस से अपील की है कि वे नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म का आनंद लें। उन्होंने अपने पोस्ट में ‘लेट्स गो टू मूवी’ स्टिकर्स के साथ फैंस से ‘कुत्ते’ देखकर आने की गुजारिश की है।

अर्जुन ने मलाइका की स्टोरी फिर से शेयर किया है
मलाइका से फिल्म की तारीफ सुनकर अर्जुन कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं है। अर्जुन कपूर ने मलाइका की स्टोरी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिर से शेयर किया है। साथ ही अर्जुन कपूर ने लिखा है,कि ‘मेरी सबसे बड़ी चीयर लीडर।’ बता दें कि फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा राधिका मदान, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह , कोंकणा सेन शर्मा और शार्दुल भारद्वाज जैसे सितारे नजर आए हैं।