लवयापा और हिमेश रेशमिया को छोड़ा पीछे, इस फ्लॉप फिल्म ने री-रिलीज में मचाया धमाल

पिछले शुक्रवार बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुईं—खुशी कपूर और जुनैद खान की 'लवयापा' और हिमेश रेशमिया की 'बैडएस रविकुमार'। लेकिन इनके साथ....

Sanam Teri Kasam : पिछले शुक्रवार बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुईं—खुशी कपूर और जुनैद खान की ‘लवयापा’ और हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रविकुमार’। लेकिन इनके साथ ही नौ साल पहले रिलीज हुई एक फिल्म ने भी फिर से सिनेमाघरों में दस्तक दी और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए। यह फिल्म है ‘सनम तेरी कसम’, जिसे 2016 में रिलीज किया गया था। उस समय यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन अब इसकी दोबारा रिलीज ने धमाका कर दिया है।

री-रिलीज के महज दो दिनों में ‘सनम तेरी कसम’ ने 9.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली, जो इन दोनों नई फिल्मों के कलेक्शन से कहीं ज्यादा है। ‘लवयापा’ ने तीन दिनों में केवल 3.58 करोड़ रुपये कमाए, जबकि ‘बैडएस रविकुमार’ का कलेक्शन 5.36 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया। इस तरह नौ साल पुरानी इस रोमांटिक फिल्म ने दोनों नई फिल्मों को पछाड़ दिया।

री-रिलीज के साथ ‘Sanam Teri Kasam‘ बनी हिट

रोमांटिक ड्रामा ‘सनम तेरी कसम’ में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 9 साल बाद सिनेमाघरों में लौटी और रिलीज होते ही हिट साबित हो गई। 2016 में जब यह फिल्म पहली बार रिलीज हुई थी, तब यह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी। लेकिन इस बार दर्शकों का जबरदस्त प्यार इसे मिल रहा है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘सनम तेरी कसम’ ने अपने दो दिन के कलेक्शन से ही अपने ओरिजनल लाइफटाइम कलेक्शन (8 करोड़) को पार कर लिया है।

स्टार किड्स की फिल्म फ्लॉप

‘लवयापा’ और ‘बैडएस रविकुमार’ के बीच मुकाबला देखने को मिला, लेकिन हिमेश रेशमिया की फिल्म ने स्टारकिड्स की फिल्म को पीछे छोड़ दिया।

हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों के मुकाबले ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज ने जबरदस्त कमाई कर साबित कर दिया कि क्लासिक रोमांस को दर्शक आज भी पसंद करते हैं।

Exit mobile version