जिसे दुनिया कहती है ये कुछ नहीं कर सकता वो अक्सर कमाल कर के दिखाते है. ऐसी ही एक शानदार कहानी हम आपको बताते है. कहानी है भरूच के कलेक्टर तुषार सुमेरा की जिन्होने 10वीं में महज पांसिग मिले आज वो IAS अधिकारी है. अक्सर देखा जाता है कि छात्रों में कम नंबरों को लेकर निराशा हो जाती है, लेकिन अगर आप ठान लें तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं. इसी का उदाहरण हैं, तुषार सुमेरा.
परीक्षा के बाद हर किसी को इतंजार होता है परिणाम का, लेकिन अगर यह आपके मुताबिक ना आए तो अक्सर लोग हताश हो जाते हैं, साथ ही लोग भी आपको आपके अंक के अनुसार आपको जज करने लगते हैं. ऐसा ही कुछ भरूच के कलेक्टर तुषार सुमेरा के साथ हुआ, जिन्होंने अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर की है, जिसमें उनके सिर्फ पासिंग मार्क्स आए हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. बता दें, तुषार सुमेरा ने दसवीं करने के बाद आर्ट स्ट्रीम से 12वीं पास किया. इसके बाद उन्होंने बीएड किया और टीचर की नौकरी करने लगे लेकिन उनका खुद पर विशवास इस दौरान कम नहीं हुआ और उन्होनें सिविल सर्विस की तैयारी करने की ठानी. लक्ष्य बनाकर तैयारी में जुट गए, जिसके बाद उन्होंने साल 2012 में UPSC क्वालिफाई किया और आईएएस अधिकारी बनकर दिखाया. वर्तमान में अब वह गुजरात के भरूच जिले के कलेक्टर और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट हैं.