मुंबई: संगीत से लेकर छोटे परदे की दुनियां में अपने जलवे से लोगों को कायल करने वाले देश के उभरते हुए सितारे गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपने जीवन की अनसुनी कहानी के कुछ दिलचस्प बातों को सबके बीच साझा किया। मनोज ने बताया कि वे बचपन से ही संगीत में रूचि रखतें हैं और उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे संगीतकार बनना चाहतें थी कि बड़ी बड़ी हस्तियां भी उनके लिखे गीतों पर ठुमके लगा सकें।
मनोज मुंतशिर बहुत ही कम अपनी पत्नी के साथ पब्लिक अपीयरेंस में जाते हैं। द कपिल शर्मा शो में मनोज मुंतशिर अमिताभ भट्टाचार्जी के साथ आए थे। जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई ऐसे दिलचस्प राज खोल दिए। उन्होंने बताया कि हालातों के चलते बचपन में ही मुझे शादी का ऑफर आया और बैंड बाजा बारात की तैयारी भी हो गयी और शादी के कार्ड भी छप गए लेकिन उन्होंने शादी से इंकार कर दिया और किस्मत और पैशन में से अपने पैशन का दामन थामा।
मनोज ने बताया कि उनकी शादी के कार्ड भी छप चुके थे और 13 मई 1997 को शादी होनी थी। मुझे शादी की तारीख अभी भी याद है। अप्रैल के समय में लड़की के भाई मुझे मिलने के लिए आए थे। उन्होंने मुझसे पूछा की आखिर आप क्या करते हो तो मनोज ने बताया मैं गीतकार बनना चाहता हूं उसके लिए मुझे चाहें रिश्ते भी तोड़ने पड़ें उसके लिए भी तैयार हूं।
तेरी मिट्टी, तेरे संग यारा जैसे गाने लिखने का श्रेय भी इन्हे ही जाता है। इन दिनों मनोज मुंतशिर इंडियाज गॉट टैलेंट 9 को जज कर रहे हैं। इस शो में वह शिल्पा शेट्टी, बादशाह, किरण खेर के साथ जज करते हुए नजर आते है।
निशांत दीक्षित