दिनेश विजान के प्रोडक्शन मैडॉक फिल्म्स का बड़ा ऐलान, 2025 से 2028 तक आएंगी 8 नई हॉरर फिल्में

बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने 2018 में बॉलीवुड में अपने हॉरर यूनिवर्स की शुरुआत की थी। उनकी पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' थी जिसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने शानदार प्रदर्शन किया।

Maddock films

Maddock films: बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने 2018 में बॉलीवुड में अपने हॉरर यूनिवर्स की शुरुआत की थी। उनकी पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ थी जिसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद दिनेश विजान ने अपने हॉरर यूनिवर्स को विस्तार देते हुए ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’, और ‘स्त्री 2’ जैसी सफल फिल्में दर्शकों को दीं जिन्हें भरपूर सराहना मिली। इस सफलता को देखते हुए अब उन्होंने अपने बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत 8 नई फिल्मों के निर्माण का ऐलान किया है।

मैडॉक फिल्म्स ने अनाउंस की 8 फिल्में 

साल 2025 में मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) के बैनर तले तीन बड़ी फिल्मों – ‘थामा’, ‘शक्ति शालिनी’ और ‘चामुंडा’ पर काम चल रहा है। पिछले साल इन फिल्मों की काफी चर्चा हुई थी। ‘थामा’ के साथ आयुष्मान खुराना, दिनेश विजान के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में कदम रखने वाले हैं, जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट को ‘चामुंडा’ में देखा जाएगा।

यह भी पढ़े: Bigg boss 18: विवियन डीसेना का दिल छूने वाला पल, बेटी लायन को गले लगाकर रो पड़े

हाल ही में मैडॉक फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2025 से 2028 तक की अपनी फिल्मों का लाइनअप साझा किया है। प्रोडक्शन हाउस ने अगले चार सालों में हर साल दो फिल्मों की रिलीज की योजना बनाई है। सोशल मीडिया पोस्ट में 8 नई फिल्मों और उनकी रिलीज डेट की घोषणा की गई है।

कब-कब रिलीज होगी फिल्में

2025 में ‘थामा’ दिवाली पर और ‘शक्ति शालिनी’ 31 दिसंबर को रिलीज होगी। 2026 में ‘भेड़िया 2’ 14 अगस्त को और ‘चामुंडा’ 4 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। 2027 में ‘स्त्री 3’ 13 अगस्त को और ‘महा मुंज्या’ 24 दिसंबर को रिलीज होगी। 2028 में ‘पहला महायुद्ध’ 11 अगस्त को और ‘दूसरा महायुद्ध’ 18 अक्टूबर को दर्शकों के सामने आएगी।

दिनेश विजान (Maddock Films) दर्शकों के लिए बड़े पैमाने पर मनोरंजन का प्लान लेकर तैयार हैं। एक्टर विक्की कौशल, राजकुमार राव और वरुण शर्मा ने भी इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है जिससे कयास लगाया जा रहा है कि ये सितारे किसी न किसी फिल्म का हिस्सा होंगे। अब देखना होगा कि मैडॉक फिल्म्स की इन नई फिल्मों में बॉलीवुड के कौन-कौन से सितारे अपनी छाप छोड़ते हैं।

Exit mobile version