बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी लड़की आयशा का ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ के रीमिक्स वर्जन का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो अब हर जगह छाया हुआ है और अब ये गाना ट्रेंड में आ गया है। इस गाने पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से लेकर फ़िल्मी सितारे भी डांस कर रहे हैं।
लोग माधुरी को खरी- खोटी सुना रहे हैं
और अब इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित का नाम भी शामिल हो गया है। हाल ही में माधुरी ने अपना डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन इसकी वजह से वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं।एक ओर तो फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, तो दूसरी ओर उन्हें ये ट्रेंड फॉलो करने की वजह से ट्रोल कर रहे है। और साथ ही सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर माधुरी को खरी- खोटी सुना रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/CltKbiXgxNt/?utm_source=ig_web_copy_link
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हैं
माधुरी दीक्षित की वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हैं कि, ‘आपसे ये उम्मीद नहीं थी’, दूसरे ने लिखा, ‘विश्वास नहीं हो रहा है कि इतनी अच्छी और पहुंची हुई डांसर होने के बाद भी बकवास स्टेप्स को कॉपी कर रही हैं। आपसे ये उम्मीद नहीं थी माधुरी जी।’ अन्य ने लिखा, ‘ये देखकर बहुत दुख हो रहा है माधुरी दीक्षित को ये ट्रेंड फॉलो करना पड़ रहा है।’ ऐसे ही कई कमेंट्स सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे हैं।