Mahira Sharma : पिछले कुछ टाइम से यह अफवाहें सामने आ रही थीं कि माहिरा शर्मा और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, जिससे दोनों के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई थी। टेलीविजन और पंजाबी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा माने वाली माहिरा शर्मा हमेशा अपनी लव लाइफ को लेकर मीडिया की सुर्खियां बनाती रही हैं।
मां ने क्या कहा माहिरा की डेटिंग के बारे में?
माहिरा शर्मा इससे पहले पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप में रही थीं, लेकिन 2023 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। जहां एक ओर इस नई खबर ने फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया, वहीं अब एक्ट्रेस की मां सानिया शर्मा ने इस मामले पर अपनी स्पष्ट राय दी है।सानिया ने माहिरा और सिराज के डेटिंग की अफवाहों को पूरी तरह नकारते हुए इसे निराधार बताया।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में फिर लगी भीषण आग, सेक्टर-22 में मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची फायर..
इसके अलावा, उन्होंने उन लोगों को भी जमकर फटकार लगाई, जो जानबूझकर माहिरा का नाम सिराज के साथ जोड़ रहे हैं। माहिरा शर्मा की मां ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा, “लोग कुछ भी कह सकते हैं। अब जब मेरी बेटी एक सेलिब्रिटी है, तो वे उसका नाम किसी भी व्यक्ति के साथ जोड़ सकते हैं, लेकिन क्या हमें उन पर विश्वास करना चाहिए?”
माहिरा ने डेटिंग की खबर को किया कंफर्म?
इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि माहिरा और मोहम्मद सिराज एक-दूसरे के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं और वे साथ समय बिता रहे हैं। हालांकि, इस बारे में न तो मोहम्मद सिराज और न ही माहिरा शर्मा ने इस डेटिंग की खबर को स्वीकार किया है या कंफर्म किया है।माहिरा शर्मा इससे पहले पारस छाबड़ा को डेट कर चुकी थीं। दोनों की मुलाकात बिग बॉस 13 के घर में हुई थी, जहां इन दोनों के बीच प्यार का आरंभ हुआ। हालांकि, साल 2023 में दोनों का ब्रेकअप हो गया और माहिरा ने इंस्टाग्राम पर पारस को अनफॉलो भी कर दिया था।
यह भी पढ़ें : व्हाइट हाउस के पास हुआ बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान
जहां तक मोहम्मद सिराज का सवाल है, हाल ही में उनका नाम आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ जोड़ा जा रहा था। यह अफवाह तब फैली जब जनाई ने अपने 23वें जन्मदिन पर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह सिराज के साथ पोज़ देती हुई नजर आईं। हालांकि, इन अफवाहों को खारिज करते हुए जनाई ने सिराज को अपना “प्यारा भाई” बताते हुए कमेंट किया, और सिराज ने भी उन्हें बहन ही कहा।