शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा का ‘छैंया छैंया’ गाना तो आपको जरूर ही याद होगा। इस गाने में चलती ट्रैन पर डांस करना अभी तक कोई नहीं भुला होगा। 24 साल पहले का ये गाना आइकॉनिक डांस नंबर्स में से एक है, जिसको आज भी लोग पसंद करते हैं। ये गाना फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ था। इस गाने को चलती ट्रेन पर फिल्माना बेहद ही मुश्किल रहा था।

शाहरुख़ को डर था
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा ने ‘छैंया छैंया’ गाने की शूटिंग के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. मलाइका ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के दौरान शाहरुख लगातार इस पर जोर दे रहे थे कि वो हार्नेस का इस्तेमाल करें, क्योंकि शाहरुख़ को डर था कि कहीं ‘मैं’ (मलाइका) ट्रेन से उड़ न जाए। जबकि शाहरुख़ ने खुद हार्नेस नहीं लगाया था। लेकिन हार्नेस के साथ काम करना बेहद मुश्किल था।

यह बहुत डरावना था
वहीं, दूसरी और शाहरुख खान भी इस पर बात कर चुके हैं। वही शाहरुख़ कहते है, ‘यह बहुत डरावना था’। वो ट्रेन धीमी चल रही थी, लेकिन कई बार बीच में ओवरहेड ब्रिज आ जाते थे। ‘गाने की बात करे तो 1998 में ‘दिल से’ फिल्म का गाना था ‘छैंया छैंया’।