AP Dhillon Concert: इन दिनों सभी सिंगर अपने कॉन्सर्ट की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में बेंगलुरु में हुए दिलजीत कॉन्सर्ट में दीपिका पादुकोण भी नजर आईं। इसी दौरान शनिवार को मुंबई में सिंगर एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट हुआ, जो जबरदस्त चर्चा में है। इस कॉन्सर्ट में मलाइका अरोड़ा ने फैंस को सरप्राइज दिया।
मलाइका ने स्टेज पर मचाया धमाल
मलाइका अरोड़ा को स्टेज पर (AP Dhillon Concert) एपी ढिल्लों के साथ देखा गया। उन्होंने एपी को गले लगाया और उनके गाने पर डांस किया। मलाइका ब्लैक शॉर्ट ड्रेस, ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप में नजर आईं। उन्होंने अपने स्टाइल को हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया। उन्होंने एपी के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लवली सरप्राइज। थैंक यू, एपी ढिल्लों।
मलाइका बचपन का क्रश
कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लों ने खुलासा किया कि मलाइका अरोड़ा उनके बचपन का क्रश हैं। ये सुनकर फैंस ने जमकर चियर किया। सोशल मीडिया पर इस कॉन्सर्ट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
एपी ढिल्लों और मलाइका की जर्नी
फेमस सिंगर एपी ढिल्लों ने ब्राउन मुंडे, मोस्ट वॉन्टेड जैसे हिट गाने दिए हैं। वहीं, मलाइका ने अपने करियर की शुरुआत VJ के तौर पर की थी और छैंया छैंया गाने से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की।
मलाइका की पर्सनल लाइफ
मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उनका अर्जुन कपूर संग अफेयर काफी सुर्खियों में रहा, लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। अर्जुन ने खुद बताया कि वो अब सिंगल हैं।