Arjun Kapoor की न्यूड तस्वीरें शेयर करना Malika Arora को पड़ा भारी सोशल यूजर्स ने जमकर लगाई क्लास

नई दिल्ली: अक्सर सोशल मीडिया पर कौगर (Cougar) के नाम से ट्रोल की जाने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malika Arora) को लेकर हर दिन कुछ न कुछ नया देखने और सुनने को मिलता रहता है। चाहे जिम जाते वक्त उनका कैरी किया गया आउटफिट हो या फिर सोशल मीडिया पर उनका किया गया कोई पोस्ट हो।
इन सबके चलते मलाइका न चाहते हुए भी ख़बरों में आ ही जाती हैं। मलाइका और अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का इश्क चल रहा है। इस बात से अब सभी वाकिफ हैं। भई जब इश्क का बुखार चढ़ता है तो वो कहां उम्र, कद, काठी देखता है। उस वक्त वो सिर्फ अपने हमनवा की यादों में खोया रहता है।


मलाइका और अर्जुन के रिश्ते में भले ही ऐज का डिफरेंस हो लेकिन इसके बावजूद दोनों एक दूसरे को दिल दे ही बैठे। ऐसे में कुछ लोगों को अब तक उन दोनों का रिश्ता नागवार गुजरता है जिसके चलते वे आई दिन दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स करते रहते हैं।
एक बार फिर से मलाइका को ऐसी-ऐसी बातें सुनने पड़ी हैं जो शायद पहले उन्हें कभी नहीं सुनाई गई थीं। अभी हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की कुछ प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इन शेयर की गई तस्वीरों में अर्जुन हाफ नेकेड दिखाई दे रहे थे।

वायरल पिक्चर्स में अर्जुन कपूर सोफे पर बैठ पिल्लोस से अपने प्राइवेट पार्ट को छुपाकर हाथों को ऊपर उठाए नज़र आ रहे थे। इन पिक्चर्स को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा था, “माई वेरी ऑन लेजी बॉय” अर्जुन कपूर भी इन तस्वीरों को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए नज़र आए थे।
फिर बस होना क्या था हर बार कि तरह इस बार भी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर मलाइका आ ही गई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘थोड़ी तो शर्म करो’ तो वहीं दूसरे ने लिखा, अपने ही ब्वॉयफ्रेंड की नेकेड फोटो शेयर करती है पागल।
आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। मलाइका को अपने और अर्जुन कपूर के साथ चल रहे रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनना पड़ता है।

Exit mobile version