Despatch Trailer Out: पत्रकार बनकर मनोज बाजपेयी करेंगे कई स्कैम का पर्दाफाश, रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर

 Despatch Trailer Out: बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों मे मनोज बाजपेयी का नाम शामिल हैं, अब वे फिल्म डिस्पैच में एक जर्नलिस्ट के रोल में नजरआने वाले है।

Despatch Trailer Out

Despatch Trailer Out: बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों मे मनोज बाजपेयी का नाम शामिल हैं, मनोज न केवल फिल्मों बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी छाप छोड़ी है। अपने करियर में उन्होंने कई यादगार रोल निभाए हैं। अब वे फिल्म डिस्पैच में एक जर्नलिस्ट के रोल में नजर आने वाले है, यह जर्नलिस्ट 8 हजार करोड़ के बड़े स्कैम की परतें खोलता है। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसे देखकर फैंस बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म का दमदार ट्रेलर

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 ग्लोबल ने डिस्पैच का पहला ट्रेलर रिलीज किया है। इसमें मनोज बाजपेयी एक क्राइम रिपोर्टर जॉय बैग के रोल में नजर आ रहे हैं, जो मुंबई के एक बड़े घोटाले की जांच में जुटा है। हालांकि, यह जांच उसके लाइफ के लिए खतरा बन जाती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि जॉय बैग एक बड़ी ब्रेकिंग स्टोरी का पीछा करते हुए मीडिया में फैले भ्रष्टाचार और अंडरवर्ल्ड के पावर प्ले के जाल में उलझ जाता है।

जाने ट्रेलर के बारे में

ट्रेलर की शुरुआत मनोज बाजपेयी से होती है, जो अपने बॉस के ऑफिस में फोन कॉल पर कहते हैं,  मैं डिस्पैच बॉम्बे से बोल रहा हूं। सुना है वहां चोरी हुई है, गार्ड की हत्या भी हुई है। दूसरी तरफ से जवाब आता है, गार्ड एक्सीडेंट में मरा था। हमने प्रेस रिलीज भी की थी। आपको गलत स्टोरी मिली है।

इसके बाद मनोज अपने बॉस से कहते हैं, मैं आपको फ्रंट पेज के लिए दो बड़ी स्टोरीज दे रहा हूं- जीडीआर और 2जी स्कैम। यह देश का सबसे बड़ा घोटाला था। इसके बाद वे इस घोटाले के राज़ खोजते नजर आते हैं। ओवरऑल, डिस्पैच का ट्रेलर बेहद थ्रिलिंग है।

कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?

डिस्पैच की कहानी कुख्यात 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर बनी है, जिसने यूपीए सरकार के दौरान कई राजनेताओं और निजी अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसा दिया था। फिल्म का प्रीमियर 13 दिसंबर को ZEE5 पर किया जाएगा।

यह भी पढ़े : Raid 2 Release Date: जल्द ही थिएटरर्स में मचेगा बवाल, अजय देवगन की फिल्म की रिलीज डेट का हुआ खुलासा

Exit mobile version