नई दिल्ली: प्यार का शहर कहा जाने वाला देहरादून (Dehradun) कई फिल्मी सितारों के आगमन से सजा दिखा। इसकी वजह रही देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Dehradun International Film Festival) तीन दिनों तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तीन दिवसीय आठवां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल संपन्न हुआ।
इस खूबसूरत शहर के लोग 3 दिनों तक फिल्मी सितारों से रूबरू होते रहे। ये फेस्टिवल डब्ल्यू आई सी (WIC) में एक्ट्रेस दीप्ति नवल (Deepti Naval) जी के बुक रीडिंग सेशन के साथ संपन्न हुआ। आपको बता दें, ये कार्यक्रम 22 सितंबर को शुरु हुआ था। उद्घाटन के मौके पर दून की शाम फिल्मी सितारों से सजी दिखी थी।
इस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन हरिद्वार रोड के पास होटल द सॉलिटेयर में हुआ। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Prem Chand Aggarwal) और सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर इस फिल्म फेस्टिवल की शोभा बढ़ाई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, कलाकार और कल की कोई सीमा नहीं होती उत्तराखंड सरकार फिल्म निर्माता और कलाकारों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है इसी को देखते हुए फिल्म नीति बनाई गई है। “यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा”। उत्तराखंड विविधताओं का राज्य है।
आपको बता दें, इस कार्यक्रम में हम आपके हैं कौन, मेहंदी और मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी सफल फिल्मों में नज़र आने वाली एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी (Himani Shivpuri) भी मौजूद रहीं। अपनी स्पीच में उन्होंने कहा, उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, शूटिंग के लिए उत्तराखंड फिल्म जगत की पहली पसंद बन रहा है। इतना ही नहीं देहरादून के इस फिल्म फेस्टिवल में छोटे पर्दे यानी टीवी के कई मशहूर कलाकार भी नज़र आए। मोस्ट पॉपुलर शो देश में निकला होगा चांद और मेरे डैड की दुल्हन जैसे सीरियल में अपनी दमदार एक्टिंग से फेम पाने वाले एक्टर वरुण बडोला (Varun Badola) ने इस फेस्टिवल को लेकर कहा, उत्तराखंड की धरती पर हुनर की कमी नहीं है।
हेट स्टोरी (Hate Story) जिद (Zid) और जोली एल.एलबी (JOLLY LLB) जैसी बेहतरीन फिल्मों में नज़र आने वाले अभिनेता मोहन कपूर (Mohan Kapoor) भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मौजूद रहे। उन्होंने कहा देहरादून से बचपन से नाता है जब भी मौका मिलता है मैं पहाड़ चले आता हूं। एक्ट्रेस नेहा सक्सैना (Neha Saxena) भी अपने विचार व्यक्त करते हुए दिखीं। उन्होंने कहा, कला की ना कोई भाषा होती है ना कोई जाति और ना ही कोई धर्म। कला हर वर्ग विशेष को अपनी अलग-अलग पहचान बनाने के लिए मौका देती है। चक दे इंडिया फेम एक्ट्रेस चित्राशी रावत (Chitrashi Rawat) ने भी इस दौरान अपने पहाड़ी गीत से लोगों को खूब एंटरटेन किया। वहीं मनीष वाधवा (Manish Wadhwa) जिन्होंने हाल ही में गदर 2 (Gadar 2) में विलेन की भूमिका निभाई है। अपने दमदार डायलॉग से लोगों का मनोरंजन करते दिखे।
ये भी पढ़ें :- सोशल मीडिया पर Giorgia Andriani का ब्राइडल लुक देख फैंस बोले परफेक्ट वुमन
गजनी फिल्म में विलेन का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर प्रदीप सिंह रावत (Pradeep Singh Rawat) भी समा बांधते दिखे। प्रदीप सिंह ने गजनी फिल्म के डायलॉग बोलकर लोगों को खूब एंटरटेन किया। इससे पहले फिल्म खोसला का घोसला (Khosla Ka Ghosla) में नज़र आने वाले विनय पाठक (Vinay Pathak) ने सिल्वर सिटी में लोगों से चर्चा की और अपने अनुभव शेयर किए थे। इस मौके पर फेस्टिवल के आयोजक राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) जी ने सभी अतिथियों को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया और फिल्म स्क्रीनिंग से अवगत कराया।
इस बीच देहरादून से सिल्वर सिटी में चल रही फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान डायरेक्टर्स को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद आखिरी दिन WIC में दीप्ति नवल जी का बुक रीडिंग सेशन आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने अपनी स्वरचित किताब के बारे में चर्चा की एवं अपने अनुभव शेयर किए। इसी के साथ-साथ अरुणा वासुदेव (Aruna Vasudev) जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाज़ा गया, इस मौके पर आयोजक राजेश शर्मा मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड टैलेंट हंट का भी आयोजन किया गया था जिसमें तीन दिन तक बच्चों से लेकर बड़ों तक ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया |