Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
रियलिटी शो में Hansika Motwani की शादी को लेकर खुलेंगे कई राज ‘हंसिकाज लव शादी ड्रामा’ का टीजर रिलीज

रियलिटी शो में Hansika Motwani की शादी को लेकर खुलेंगे कई राज ‘हंसिकाज लव शादी ड्रामा’ का टीजर रिलीज  

नई दिल्ली: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। अपनी शादी को लेकर ये एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में रही थीं। शादी के बाद एक बार फिर से ये एक्ट्रेस पर्दे पर वापसी करने जा रही है। लंबे समय तक ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया (Sohail Kathuria) को डेट करने के बाद 4 दिसंबर को जयपुर के मुंडोता फोर्ट में ये कपल हमेशा के लिए एक दूसरे का हो गया था।

Photo Credit @ ihansika Instagram

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/CoCf2zkDA19/?utm_source=ig_web_copy_link

हाल ही में हंसिका की शादी को लेकर ख़बर आई थी कि OTT प्लेटफॉर्म पर ये शादी स्ट्रीम होने वाली है। इस पर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सोहेल कथूरिया और हंसिका मोटवानी की ग्रैंड वेडिंग पर बेस रियलिटी शो अब 10 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाला है।

Photo Credit @ ihansika Instagram

इस बात के बारे में खुद हंसिका मोटवानी ने अपने ऑफिशियल  इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया है। पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, “लॉट्स ऑफ लव लॉट्स ऑफ हैप्पीनेस और थोड़ा बहुत ड्रामा।”

Photo Credit @ ihansika Instagram

बात अगर इसके को लेकर करें तो, इसकी शुरुआत ही प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से होती है, जिसमें प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तैयारियों की झलक दिखाई देती है। टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हंसिका मोटवानी की शादी कितनी इमोशनल थी। इसमें हंसिका की अकेले सोच, सोच-विचार और यहां तक कि शादी से पहले फूट-फूट कर रोने की झलक देखने को मिल रही हैं।

Exit mobile version