फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की चर्चा तो सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी है। ये फिल्म पिछले 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के समेत कई अन्य देशों में भी रिलीज हुई थी। जिसके बाद ये ही फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। अब तक इस फिल्म ने करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है, ये फिल्म पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी हैं।
राज ठाकरे नवनिर्माण सेना (मनसे) ने हमला बोल दिया
ये चर्चा हैं कि अब ये फिल्म भारत में भी लॉन्च होने वाली है। जिसके बाद से ही भारत में इसके रिलीज को लेकर विरोध शुरू हो गया। अभी तो भारत में रिलीज़ को लेकर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने हमला बोल दिया है। और अब हिंदुस्तानी भाऊ ने भी इस पर अपना कड़ा विरोध जताया है।

हिंदुस्तानी भाऊ ने कड़ा विरोध जताया
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म भारत में 23 दिसंबर को रिलीज होगी। इस पर हिंदुस्तानी भाऊ का कहना है कि ,’ द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ एक पाकिस्तानी फिल्म है, जिसमें पूरे के पूरे पाकिस्तानी कलाकारों ने काम किया है। अब यहां पर कुछ ऐसे एजेंट है जो इस फिल्म को यहां रिलीज करना चाहते हैं, जिसका एमएनएस ने विरोध किया है,
ये नया हिन्दुस्तान है
और मैं भी हिन्दुस्तानी भाऊ एमएनएस के सपोर्ट में हूं’। अगर किसी भी थिएटर में किसी ने भी इस फिल्म को रिलीज करने की कोशिश की तो वो थिएटर वाला खुद जिम्मेदार रहेगा। आगे कहा तुम्हारी फिल्म, तुम्हारा सब कुछ उधर, इधर नहीं, ये नया हिन्दुस्तान है’।