रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही वो फिल्म सुर्खियों में आ गयी है। निर्देशक रोहित शेट्टी की इस फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं, अब फिल्म से जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के एक्टर फवाद खान की सुपरहिट फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ भी रिलीज होने वाली हैं। इस बात की संभावना है कि ‘सर्कस’ और ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ दोनों ही फिल्मे एक ही दिन रिलीज़ हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो रणवीर और फवाद दोनों परदे पर आमने सामने होंगे,
‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ पाकिस्तान में हिट हुई
फवाद की फिल्म की बात करे तो उनकी ये फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ पाकिस्तान में हिट हुई है, वहीं फिल्म विदेश में खूब सराही गई हैं। ये फिल्म अब तक कुल 200 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी है। इस फिल्म को देखने के लिए भारतीय दर्शक काफी उत्सुक थे, लेकिन ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई थी। लेकिन अब ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो सकती है।

पूरी जानकारी अगले सप्ताह तक ज्ञात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फवाद की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ के 23 दिसंबर को भारत में रिलीज होने की पूरी उम्मीद है। इसके अलावा फिल्म के रिलीज को लेकर पूरी जानकारी अगले सप्ताह तक ज्ञात हो जाएगी।
रिलीज की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई
अगर रणवीर और फवाद की फिल्म एक साथ रिलीज होती है तो इस बात की पूरी संभावना है कि दोनों ही फिल्मों के कारोबार पर असर जरूर पड़ सकता है। लेकिन अभी तक ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की रिलीज को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।