Mere Husband Ki Biwi Review: एंटरटेनमेंट का धमाका या सिर्फ नाम का ड्रामा?जानें कहानी और परफॉर्मेंस का हाल

'मेरे हस्बैंड की बीवी' एक हल्की-फुल्की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अंकुर और उसकी एक्स-बीवी प्रबलीन के रिश्ते की उलझन दिखाई गई है। अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत की शानदार एक्टिंग और फिल्म की मजेदार कहानी दर्शकों को हंसी और इमोशन का अच्छा मिश्रण देती है।

Mere Husband Ki Biwi Review: मेरे हस्बैंड की बीवी एक मजेदार रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो दिल्ली में सेट है। कहानी है अंकुर चड्ढा (अर्जुन कपूर) की, जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से परेशान होकर तलाक ले चुका है। उसकी एक्स-बीवी प्रबलीन (भूमि पेडनेकर) का एक्सीडेंट होता है और वह अपनी बीते 5 सालों को भूल जाती है। अब प्रबलीन को लगता है कि वह फिर से अंकुर से प्यार कर सकती है। दूसरी तरफ, अंकुर की नई गर्लफ्रेंड अंतरा (रकुल प्रीत) इस उलझन में फंसी रहती है कि आखिर अंकुर किसे चुनेंगे।

डायरेक्शन और राइटिंग

फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने शानदार कॉमिक टाइमिंग और दिलचस्प स्क्रीनप्ले के साथ कहानी को आगे बढ़ाया है। पहले हाफ में भूमि का किरदार थोड़ा कम है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी बढ़ती है, फिल्म और भी मजेदार हो जाती है। कुछ और अनुभवी कलाकारों को थोड़ी और स्क्रीन स्पेस मिल सकती थी, ताकि फिल्म में और एंटरटेनमेंट का तड़का लगता।

एक्टिंग की बात करें तो

अर्जुन कपूर ने अपनी पुरानी कॉमेडी वाले अंदाज में दर्शकों को खूब हंसाया। भूमि पेडनेकर ने जलन भरी बीवी का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया है, जबकि रकुल प्रीत नए लुक में काफी प्यारी और खूबसूरत लगीं। हर्ष गुजराल जो पहली बार एक्टिंग कर रहे हैं, कुछ जगहों पर थोड़ा नर्वस दिखे, लेकिन वो ठीक थे।

ये भी पढ़ें:-Uttar Pradesh: इस लेडी IPS पर सिपाहियों ने किया था हमला, अब कोर्ट से 3 दोषी करार; भेजे गए जेल

फाइनल थॉट्स

अगर आप इस वीकेंड हल्की-फुल्की हंसी के लिए कुछ ढूंढ रहे हैं, तो ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। परिवार या दोस्तों के साथ देखने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है!

Exit mobile version