Summer Wedding Tips: शादी के मजे में गर्मी डाल ना दे खलल जानिए किन बातों का रखें ख्याल

गर्मी में शादी के मजे को बरकरार रखने के लिए हल्के कपड़े, स्मार्ट मेकअप, कूल हेयरस्टाइल,हाइड्रेशन का ध्यान रखें ताकि आप शादी को पूरी तरह एंजॉय कर सकें

Summer Wedding Tips: गर्मियों का मौसम आते ही शादी-ब्याह का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। लेकिन तेज धूप और उमस भरे इस मौसम में शादी की प्लानिंग करना थोड़ा टेढ़ा काम हो सकता है। अगर गर्मियों में आपकी या आपके किसी करीबी की शादी है, तो कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। वरना शादी का मजा पसीने और चिड़चिड़ेपन में बदल सकता है। आइए जानते हैं वो बड़ी गलतियां जो गर्मियों की शादी में नहीं करनी चाहिए।

भारी और गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचें

गर्मियों में गहरे रंग और भारी कढ़ाई वाले कपड़े पहनना आपको तकलीफ दे सकता है। ये कपड़े हवा को पास नहीं आने देते और शरीर में गर्मी जमा होने लगती है। इसका नतीजा होता है चिपचिपाहट और पसीने से भरी परेशानी। इसलिए हल्के फैब्रिक जैसे कॉटन या जॉर्जेट पहनें और रंगों में पेस्टल या हल्के शेड्स चुनें। इससे आप कूल और कम्फर्टेबल रहेंगे।

मेकअप हो स्मार्ट और लॉन्ग लास्टिंग

गर्मी में गलत मेकअप आपकी लुक बिगाड़ सकता है। पसीने से अगर मेकअप बह जाए तो सारा लुक खराब हो जाता है। इसलिए वाटरप्रूफ और लाइटवेट प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। ऑयल-फ्री प्राइमर, मैट फिनिश फाउंडेशन और सेटिंग स्प्रे जरूर लगाएं ताकि लुक बना रहे और चेहरा फ्रेश दिखे।

हेयरस्टाइल चुने सोच-समझकर

गर्मी में खुले बालों में पसीना ज्यादा आता है और बाल चिपचिपे हो जाते हैं। अगर शादी या फंक्शन में आप खुले बाल रखेंगे तो ये जल्दी उलझ सकते हैं और आपकी लुक बिगड़ सकती है। इसलिए बन या चोटी जैसे हेयरस्टाइल चुनें जो आपको स्टाइलिश भी दिखाएं और गर्मी से राहत भी दें।

फूलों की सजावट में करें समझदारी

गर्मियों में असली फूल जल्दी मुरझा जाते हैं और काले पड़ने लगते हैं। अगर फूलों से हेयरस्टाइल या डेकोरेशन हो और वो मुरझा जाएं तो लुक पर असर पड़ता है। इसलिए आर्टिफिशल फ्लावर इस्तेमाल करें जो देखने में भी अच्छे लगते हैं और लंबे समय तक टिकते हैं।

ये भी पढ़ें:-Gustakh Ishq: फातिमा और विजय का जबरदस्त रोमांस ‘उल जलूल इश्क’ फिल्म का नाम बदलकर पोस्टर हुआ जारी

हाइड्रेशन को न करें नजरअंदाज

गर्मियों में सबसे जरूरी चीज होती है खुद को हाइड्रेटेड रखना। शादी की दौड़-भाग और मस्ती के चक्कर में अगर आप पानी कम पीते हैं, तो हीटस्ट्रोक या थकान हो सकती है। इसलिए शादी में नारियल पानी, जूस, नींबू शरबत जैसी चीजें समय-समय पर लेते रहें।

Exit mobile version