Helena Luke Passed Away: मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी का हुआ निधन, कई फिल्मों मे कर चुकी हैं काम 

Helena Luke Passed Away: रविवार 3 नवंबर को अमेरिका मे मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया है, हेलेना ल्यूक कई फिल्मों मे काम कर चुकी है।

Helena Luke Passed Away

Helena Luke Passed Away : बॉलीवुड के फेमस ऐक्टर मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का अमेरिका मे निधन हो गया है। खबरों की माने तो 3 नवंबर यानी आज हेलेना ल्यूक ने इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। हेलेना के निधन की खबर सोशल मीडिया पर फेमस डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने दी है। जानकारी के मुताबिक काफी टाइम से हेलेना की तबीयत खराब चल रही थी,फिलहाल अब तक असली वजह सामने नहीं आई है।

कई फिल्मों में किया था काम

मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था, जिनमें “दो गुलाब,” “आओ प्यार करें,”  और “साथ-साथ” जैसी फिल्में शामिल हैं। दोनों को पहली नजर में एक-दूसरे से प्यार हो गया था। सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन की मुलाकात हेलेना से हुई, और पहली मुलाकात में ही वे उन्हें दिल दे बैठे। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी।

शादी के 4 महीने बाद हुआ तलाक

हालांकि, मिथुन और हेलेना की शादी लंबी नहीं चली। शादी के सिर्फ 4 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया। उस समय मिथुन अपने करियर के पीक पर थे। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों का अलगाव हो गया। इसके बाद मिथुन की जिंदगी में योगिता बाली आईं, और डेट करने के बाद उन्होंने उनसे शादी कर ली।

फिल्म “मर्द” से मिली पॉपुलैरिटी

हेलेना को असली पहचान फिल्म “मर्द” से मिली थी, जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। इस फिल्म में हेलेना ने एक ब्रिटिश रानी का रोल निभाया था, और इस रोल से उन्हें काफी फेम मिल  इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।

यह भी पढ़े : Pushpa 2 The Rule: रिलीज पहले एडवांस बुकिंग में पुष्पा मे मचाया बवाल, जानें यूएस प्रीमियर से कितने 

Exit mobile version