Monalisa: माला बेचने से सोशल मीडिया स्टार मोनालिसा अभी कहां है ? और क्यों ठुकरा रही एक के बाद एक ऑफर…

मोनालिसा एक लड़की जो महाकुंभ में माला बेचती थी। एक वायरल वीडियो ने उसकी किस्मत बदल दी। अब वह सोशल मीडिया स्टार है और फिल्मों में करियर बनाने की ओर बढ़ रही है।

Monalisa: प्रयागराज के महाकुंभ में माला बेचने वाली एक 16 साल की लड़की, मोनालिसा, अचानक इंटरनेट पर छा गई। नीली आंखें, मासूम मुस्कान और सीधे-सादे हावभाव वाले इस लड़की का एक वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, हर कोई उसे पहचानने लगा। लोग उसे ऐश्वर्या राय से तुलना करने लगे और कई ने तो कहा कि उसकी आँखों में बॉलीवुड की चमक है।

वीडियो वायरल होते ही किस्मत बदल गई

मोनालिसा का एक वीडियो जिसमें वह माला बेच रही थी, रातों-रात लाखों लोगों तक पहुँच गया। उसी दौरान उसने एक नया रील बनाया जिसमें वह ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने पर ऐश्वर्या की तरह डांस करती दिखी। उसने लाल साड़ी पहनी हुई थी और आँखों से ऐसे इमोशंस दिए कि लोगों को असली ऐश्वर्या याद आ गई।

अब सोशल मीडिया पर छा गई मोनालिसा

अब मोनालिसा सिर्फ माला बेचने वाली लड़की नहीं रही। सोशल मीडिया पर उसकी जबरदस्त फॉलोइंग हो गई है। लोग उसके वीडियो का इंतज़ार करते हैं और उसकी एक्टिंग की तारीफ करते हैं। खुद मोनालिसा भी इस बदलाव से बहुत खुश है लेकिन अभी भी ज़मीन से जुड़ी हुई है।

फिल्म का ऑफर भी मिला

कहा जा रहा है कि एक फिल्ममेकर ने उसे फिल्म में रोल देने की बात कही है। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, लेकिन मोनालिसा अब एक्टिंग सीखने की कोशिश में लगी है और पढ़ाई पर भी ध्यान दे रही है। वो खुद को हिंदी में मजबूत बना रही है ताकि उसे डायलॉग बोलने में कोई दिक्कत न हो।

कई एड्स के ऑफर ठुकराए

मोनालिसा को कुछ बड़े ब्रांड्स ने अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन में लेने की कोशिश की, लेकिन उसने ज्यादा पैसे के लालच में आकर कोई भी सस्ता या बेमतलब का ऐड नहीं किया। उसने साफ कहा कि वह कुछ अच्छा और सम्मानजनक करना चाहती है।

Exit mobile version