मोरारी बापू का बड़ा ऐलान: गौ सेवा ही असली भक्ति, फिल्म ‘गोदान’ पर लुटाया आशीर्वाद

मोरारी बापू ने दिल्ली में फिल्म 'गोदान' का पोस्टर रिलीज कर गौ-सेवा को सर्वोपरि बताया। विनोद चौधरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 फरवरी को रिलीज होगी, जिसमें गौ-माता के सांस्कृतिक और वैज्ञानिक महत्व को कैलाश खेर और शान के सुरों के साथ दर्शाया गया है।

Godaan Movie

Godaan Movie Blessed by Morari Bapu: आध्यात्मिक गुरु पूज्य मोरारी बापू ने दिल्ली में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान आगामी फिल्म ‘गोदान’ का आधिकारिक पोस्टर रिलीज किया। इस अवसर पर उन्होंने गौ-सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “गौ दान संसार का सबसे श्रेष्ठ दान है और गायों की निस्वार्थ सेवा से समस्त देवी-देवताओं का आशीर्वाद स्वतः ही प्राप्त हो जाता है।” पोस्टर विमोचन के दौरान फिल्म के निर्देशक विनोद चौधरी और दीनदयाल कामधेनु गौशाला, मथुरा के मीडिया प्रभारी शांतनु शुक्ला ने बापू से फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। मोरारी बापू ने फिल्म के माध्यम से गौ-माता के सम्मान और भारतीय संस्कृति के संरक्षण के प्रयासों की सराहना की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया।

फिल्म के मुख्य आकर्षण और गणमान्य अतिथि

6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म ‘Godaan Movie’ केवल एक कहानी नहीं, बल्कि भारतीय आस्था और आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के मिलन का प्रतीक है। फिल्म में ‘सुरभी’ नामक गाय के इर्द-गिर्द बुनी गई पटकथा एक आधुनिक वैज्ञानिक के विश्वासों को बदलने और उसे पंचगव्य के महत्व से परिचित कराने के सफर को दिखाती है। फिल्म में मनोज जोशी, उपासना सिंह और राजेश जैस जैसे दिग्गज कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

पोस्टर रिलीज के इस पावन अवसर पर राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियां भी मौजूद रहीं। इनमें निषाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सांसद प्रवीण निषाद और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य विशेष रूप से सम्मिलित थीं।

सांस्कृतिक और आध्यात्मिक समर्थन

कामधेनु इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस Godaan Movie को संतों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। इससे पूर्व, अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और नोएडा में आचार्य बालकृष्ण जैसी विभूतियों ने भी फिल्म को अपना आशीर्वाद दिया है। फिल्म का संगीत इसकी आत्मा है, जिसमें कैलाश खेर और शान ने अपनी आवाज देकर गौ-भक्ति के भाव को जीवंत कर दिया है। यह फिल्म समाज में गौ-रक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति नई चेतना जगाने का लक्ष्य रखती है।

Exit mobile version