हाल ही एक रिपोर्ट में ये दावा हुआ हैं कि लड़कों के मुकाबले लड़कियां इंटरनेट पर ज्यादा समय बिताती हैं. Google India की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक देश में कुल 15 करोड़ इंटरनेट यूजर्स में से भारत में लगभग 6 करोड़ महिलाएं ऑनलाइन हैं और वो बेहद इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं. इसमें 75% महिलाएं 15-34 आयु वर्ग की हैं.तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की लड़किया क्या सर्च करती हैं
सबसे ज्यादा करियर से जुड़ी जानकारियां
इंटरनेट पर करियर से जुड़ी जानकारी लड़किया सबसे ज्यादा सर्च करती हैं. जैसे कि किसमे करियर बनाना है या कौन सा कोर्स करना है आदि .
“पीरियड्स लेट क्यों हो रहे हैं?
पीरियड्स को लेकर सभी लड़कियां काफी गंभीर होती हैं, किसी भी वजह से पीरियड के देर से आने पर लड़कियां डर जाती हैं. लड़किया डॉक्टर के पास जाने से पहले गूगल से जानकारी लेती हैं.
वजन कम करने के उपाय आसानी से
लड़कियां बिना जिम जाए वजन कम करने के तरीके ढूंढती ,जी बिलकुल।
ब्यूटी टिप्स
लड़कियां ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर जाकर ज्यादा खोज खबर करती हैं. ये बात तो साल 2013 में The Center for Media Research study की शोध में भी सामने आ चुकी हैं. इसके अलावा लड़कियों की सबसे पहली हसरत होती है सबसे सुन्दर दिखना. इसलिए लड़कियां सबसे ज्यादा फैशन, ब्यूटी ट्रीटमेंट्स और घरेलू नुस्खों के बारे में सर्च करती हैं.