Surprising Success:जब भी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की बात होती है, तो हमारे दिमाग में ‘शोले’, ‘बाहुबली’ या ‘मुगल-ए-आजम’ जैसे नाम ही आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म ऐसी भी है जो फ्लॉप होने के बावजूद इंडिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन चुकी है? और मजे की बात ये है कि इसमें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाया था।
फिल्म थी फ्लॉप, लेकिन आज है कल्ट क्लासिक
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वो है सूर्यवंशम। ये फिल्म 1999 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल निभाया था, और उनके साथ सौंदर्या, अनुपम खेर, जयासुधा, कादर खान जैसे एक्टर्स ने काम किया था। फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये बुरी तरह फ्लॉप हो गई। करीब 7 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने केवल 12 करोड़ की कमाई की थी।
टीवी पर आने के बाद चमकी किस्मत
जहां सिनेमाघरों में फिल्म का सफर ठंडा रहा, वहीं टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इसने कमाल कर दिखाया। खासकर जब इसका सैटेलाइट प्रीमियर सोनी मैक्स पर हुआ, तब से तो ये चैनल की पहचान बन गई। इतने सालों में यह फिल्म इतनी बार टीवी पर दिखाई गई है कि अब यह लोगों के दिल और यादों का हिस्सा बन गई है।
यूट्यूब पर भी तोड़े व्यूज के रिकॉर्ड
सिर्फ टीवी ही नहीं, यूट्यूब पर भी सूर्यवंशम का जलवा देखने को मिला। इस फिल्म को गोल्डमाइंस एंटरटेनमेंट ने अपने तीन अलग-अलग यूट्यूब चैनलों पर अपलोड किया है। सभी प्लेटफॉर्म्स को मिलाकर इसे अब तक लगभग 100 करोड़ बार देखा जा चुका है। ये आंकड़ा किसी भी बड़ी हिट फिल्म को पीछे छोड़ने के लिए काफी है।
अमिताभ बच्चन की दमदार मौजूदगी बनी वजह
इस फिल्म को इतनी बार देखे जाने की एक बड़ी वजह है अमिताभ बच्चन का डबल रोल और उनकी इमोशनल एक्टिंग। फिल्म भले ही शुरुआत में नहीं चली, लेकिन दर्शकों से धीरे-धीरे इसे इतना प्यार मिला कि ये ऑल टाइम फेवरेट बन गई।