MrBeast vs T-Series: किसी ने कभी सोचा नहीं था कि कोई कम उम्र का लड़का दुनिया में इतना ज्यादा फेमस हो जाएगा कि सब्सक्राइबर के मामले वो T-Series जैसी भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी को भी पछाड़ देगा। लेकिन ये सच है, यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स के मामले में अब MrBeast टॉप पर हैं। अपनी इस उपल्ब्धि के बारे खुद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा किया है।
T-Series को पछाड़ने वाले यूट्यूब चैनल MrBeast को अमेरिकन यूट्यूबर जेम्स जिम्मी डोनाल्डसन (James Stephen Donaldson) चलाते हैं। इनके अब 267 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए हैं, वहीं T-Series के 266 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उन्होंने X पर पोस्ट कर अपनी अचीवमेंट शेयर की है।
After 6 years we have finally avenged Pewdiepie 🥹 pic.twitter.com/V1znbyqw27
— MrBeast (@MrBeast) June 2, 2024
YouTube पर 267 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ टॉप पर MrBeast
MrBeast चैनल पर आपको अलग-अलग तरह के कंटेंट देखने को मिलेंगे। इस चैनल पर आपको गिवअवे, चैलेंजेस, स्टंड जैसे वीडियो देखने को मिलेंगे। जून 2024 तक, 267 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ वह सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए गए अकेले वीडियो क्रिएटर होने के साथ-साथ YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया चैनल भी हैं।
ऐसे हुई T-Series से जंग की शुरूआत
बता दें कि बीते महीने इस जंग की शुरुआत हुई थी, जब उन्होंने T-series के CEO को बॉक्सिंग मैच के लिए चुनौती दे दी थी। उस समय MrBeast के 258 मिलियन सब्सक्राइबर थे और T-Series के सब्सक्राइबर 265 मिलियन थे। दोनों के बीच में करीब 6.68 मिलियन सब्सक्राइबर्स का अंतर था, और सिर्फ दो सप्ताह में ही MrBeast चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या T-Series से ज्यादा हो गई है।
इससे पहले T-series के यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर थे। T-series एक भारतीय म्यूजिक कंपनी है। इस चैनल पर आपको ढेरों म्यूजिक वीडियो और फिल्म आदि के ट्रेलर और टीजर देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : Siri जल्द ही होगा और भी स्मार्ट: सिर्फ बातों से कंट्रोल कर पाएंगे Apps!