Mufasa Box Office Collection: टिमन, पुंबा और सिंबा के साथ मुफासा ने 20 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। बैरी जेनकिंस द्वारा निर्देशन मे बनी ये फिल्म दुनियाभर में पसंद करने वाली लिस्ट मे शामिल है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। शाहरुख खान जुड़ने से ये फिल्म हिंदी डब्ड वर्जन में दर्शकों के साथ कॉननेट फिल कर रही है। वहीं अब फिल्म के ओपनिंग डे के आँकड़ें भी सामने आ गये है।
इतने का किया कलेक्शन
मुफासा द लॉयन किंग, एक अनाथ शावक के बुद्धिमान राजा बनने की कहानी, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, सैक्निल्क द्वारा दिए गए ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं और आधिकारिक डेटा आने पर इनमें बदलाव हो सकता है।
मुफासा ने पुष्पा 2 और ‘वनवास’ पर डाला असर
तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा 2 का थिएटर पर पहले से ही दबदबा था, जिसने भारत में 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हर दिन यह फिल्म दो अंकों में कमाई कर रही थी। लेकिन मुफासा की एंट्री के बाद इसका एक बड़ा दर्शक वर्ग इस एनिमेटेड फिल्म की ओर खींचता नजर आ रहा है।
पुष्पा 2 ने अब 13.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि मुफासा थोड़ा पीछे रहते हुए 10 करोड़ पर है। वहीं, नई रिलीज वनवास केवल 60 लाख रुपये कमा पाई, जो मुफासा की मौजूदगी का साफ असर दिखाता है।
यह भी पढ़े : Vanvaas Box Office Collection: नाना पाटेकर की वनवास की शुरुआत हुई खराब,जाने ओपनिंग डे कलेक्शन
खान परिवार की आवाजों ने बढ़ाया क्रेज
फिल्म में शाहरुख खान, आर्यन खान और अबराम खान ने अपनी आवाज दी हैं। शाहरुख ने मुफासा, आर्यन ने सिंबा और अबराम ने युवा मुफासा को आवाज दी है। दर्शक न केवल कहानी, बल्कि शाहरुख खान के स्टारडम की वजह से भी सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। फिल्म को शानदार रिव्यू मिलने के बाद इसकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है।