Mufasa Box Office Collection: मुफासा का चला बॉक्स ऑफिस पर जाद, हुई नोटों की बारिश, जानिए टोटल कलेक्शन

Mufasa Box Office Collection: वॉल्ट डिज़्नी पिक्चर्स की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म मुफासा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। जानिए टोटल कलेक्शन । 

Mufasa Box Office Collection

Mufasa Box Office Collection: वॉल्ट डिज़्नी पिक्चर्स की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म मुफासा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2 के तूफानी कलेक्शन और वनवास की रिलीज के बावजूद भी मुफासा’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। चलिए जानते है अब तक इस फिल्म ने कितने का कलेक्शन कर लिया है।

शानदार कलेक्शन

पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद फिल्म ने दूसरे दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने 8.8 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, दूसरे दिन कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया और फिल्म ने 14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह दो दिन में फिल्म ने कुल 22.80 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

वेनम डांस को पछाड़ा

कलेक्शन के मामले में ‘मुफासा’ ने इसी साल रिलीज हुई ‘वेनम: द लास्ट डांस’ को पीछे छोड़ दिया है। ‘वेनम’ ने पहले दिन 4.65 करोड़ और दूसरे दिन 7.85 करोड़ की कमाई की थी, जिससे उसका दो दिन का कुल कलेक्शन 12.5 करोड़ ही हुआ था। इसके मुकाबले ‘मुफासा’ ने लगभग दोगुनी कमाई कर ली है।

आवाज ने डाला जादू

बैरी जेनकिंस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान ने मुफासा के किरदार को अपनी आवाज दी है। वहीं, उनके बेटे अबराम ने मुफासा के यंग वर्जन और आर्यन खान ने सिम्बा के लिए डब किया है। हिंदी वर्जन में श्रेयस तलपड़े, मेयांग चांग और संजय मिश्रा ने टिमोन, ताका और पुंबा को आवाज दी है।

यह भी पढ़े : Vanvaas Box Office Collection: नाना पाटेकर की वनवास का हुआ बुरा हाल, सिर्फ इतने का किया कलेक्शन

फिल्म का सॉन्ग , कहानी और शानदार वॉयस कास्ट इसे दर्शकों के बीच खास बना रहे हैं। ‘मुफासा: द लायन किंग’ न केवल दर्शकों को लुभा रही है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी मजबूती से टिक रही है।

Exit mobile version