Mufasa Box Office Collection: मुफासा ने बॉक्स ऑफिस पर किया बेहतरीन कलेक्शन, 50 करोड़ क्लब में जल्द होगी शामिल, जाने कलेक्शन

Mufasa Box Office Collection:  डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म मुफासा: द लायन किंग’ इंडिया में अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा के राज के बावजूद भी यह फिल्म शानदार कारोबार कर रही है। चलिए आपको बताते है अब तक इस फिल्म ने अब तक कितने का कलेक्शन कर लिया है।

Mufasa Box Office Collection

Mufasa Box Office Collection: डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म मुफासा: द लायन किंग’ इंडिया में अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है। अल्लु अर्जुन की पुष्पा के राज के बावजूद भी यह फिल्म शानदार कारोबार कर रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान और महेश बाबू की आवाज से भारतीय जनता को अपनी तरफ खींच लिया है।  इन दोनों एक्टर्स के स्टारडम के चलते ही मुफासा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। चलिए आपको बताते है अब तक इस फिल्म ने अब तक कितने का कलेक्शन कर लिया है।

शानदार किया कारोबार 

बैरी जेनकिंस के निर्देशन में बनी डिज्नी की एनिमेटेड प्रीक्वल फिल्म मुफासा: द लायन किंग ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। 8.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने वीकेंड पर बेहतरीन उछाल किया। दूसरे दिन फिल्म ने 13.25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 17.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह वीकेंड पर कुल कलेक्शन 38.85 करोड़ रुपये हो गया।

इतने का कलेक्शन

अब चौथे दिन यानी सोमवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, (Mufasa Box Office Collection) फिल्म ने चौथे दिन भारत में 6.4 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें अंग्रेजी संस्करण से 2.25 करोड़ रुपये, हिंदी से 2.1 करोड़ रुपये और तमिल से 1.15 करोड़ रुपये का योगदान मिला।

चार दिनों में इतने का कलेक्शन

इस प्रदर्शन के साथ मुफासा: द लायन किंग ने चार दिनों में कुल 45.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म अब 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने से महज कुछ ही कदम दूर है। उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार यानी पांचवें दिन यह मील का पत्थर पार कर लेगी।

यह भी पढ़े : Baby John Advance Booking: वरुण धवन की बेबी जॉन ने एडवांस बुकिंग में किया ताबड़तोड़ कलेक्शन, दो दिन में किया इतने का कारोबार

शानदार आवाज 

गौरतलब है कि फिल्म में मुफासा के किरदार को हिंदी में शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है, जबकि तमिल संस्करण में यह जिम्मा महेश बाबू ने निभाया है।

Exit mobile version