शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर खूब बवाल मचा था। आम इंसान से लेकर राजनेताओं तक ने इस गाने पर आपत्ति दर्ज करवाई थी। हालांकि अब ये विवाद धीरे-धीरे शांत होता दिख रहा है, लेकिन इसी बीच अब शक्तिमान यानि मुकेश खन्ना ने पोस्ट शेयर कर इस गाने में भगवा कलर की बिकिनी को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई है।
देखो देखो ये बिकिनी
हाल ही में मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें एक तरफ वो नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ ‘बेशरम रंग’ गाने के कुछ सीन के शॉट लगाए गए हैं। इसके साथ ही तस्वीर के टिकर में लिखा गया है, “अगर आपको ये अश्लील नहीं लगता! तो कल आप पोर्न भी बनाओगे।” साथ ही मुकेश ने कैप्शन में लिखा हैं कि , “देखो देखो ये बिकिनी, जोगिया रंगी!” इतनी अभद्रता और अश्लीलता! और तो और गाने के बोल, जोगिया रंग का घुमा फिरा नचाकर इस तरह से अश्लील अपमान!
हिंदू इसके खिलाफ खड़े नहीं होंगे?
मुकेश खन्ना लिखते हैं कि “इतना दुस्साहस! फिर भी आप आशा रखते हो कि अपने रंग को पवित्र मानने वाले हिंदू इसके खिलाफ खड़े नहीं होंगे? वो जरूर खड़े होंगे बल्कि खड़े हो भी रहे हैं। अब इस बेशर्म गाने और इस फिल्म को ऊपर वाला ही बचाये!!” इतना ही नहीं, मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका पूरा वीडियो साझा कर अपने गाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज करवाई है। बता दे कि ज्यादातर यूजर्स भी उनकी बात से सहमत नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ इससे असहमत भी हैं।