Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Mukesh Khanna: TV इंडस्ट्री में हो रहीं आत्महत्याओं पर "शक्तिमान" ने दिया.

Mukesh Khanna: TV इंडस्ट्री में हो रहीं आत्महत्याओं पर “शक्तिमान” ने दिया बड़ा बयान

वैशाली ठक्कर की आत्महत्या ने सबको हैरान कर दिया है। फिल्म और टीवी जगत के तमाम सितारे एक्ट्रेस के यूं जाने से दुखी हैं। हाल ही में ‘शक्तिमान’ यानि मुकेश खन्ना ने भी वैशाली की आत्महत्या पर प्रतिक्रिया दी है। मुकेश जी ने कहा हैं’मैं क्यों पढ़ रहा हूँ ये खबर? जो दुनियाभर ने पढ़ी है। लेकिन, ये खबर नई नहीं है। मुझे तो अब हैरानी हो रही है कि यह आत्महत्याओं का दौर थम क्यों नहीं रहा? अगर मैं देखु तो आज के समाज में इतनी कटुता, कड़वाहट, स्वार्थ और छल आ गया है कि जो इंसान थोड़ा भी संवेदनशील होगा वह मुश्किल से सर्वाइव कर पाएगा।’

वैशाली ठक्कर के बारे में बात

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘हर तरह के लोग होते हैं। कुछ लोग स्ट्रॉन्ग होते हैं और कुछ संवेदनशील। उन्हें छोटी बात भी बुरी लग सकती है। आपको पता नहीं चलता कि कौन-सी बात उन्हें अंदर तक हिला सकती है। अगर कोई आत्महत्या करता है तो आप समझ सकते हैं कि उसका दिमाग किस हद तक यह मान लेता है कि खत्म करो इस जिंदगी को।’आगे वैशाली ठक्कर के बारे में बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, ‘सिर्फ 29 वर्ष उम्र। अभी तो उसकी जिंदगी शुरू भी नहीं हुई थी। इतनी अच्छी जिंदगी भगवान ने दी है, उसे आप एक भावुक झटके में आकर पंखे पर लटकर कर जान दे देते हो। मुझे हैरानी होती है कि यह होता क्यों है?

सुशांत राजपूत की मौत को भी आत्महत्या करार कर दिया

मैं यहाँ पूरी दुनिया की बात नहीं कर रहा हूँ। क्योकि दुनियाभर में काफी सालो से आत्महत्या हो रही हैं। मैं बात कर रहा हूं अपने देश की। अपने देश के बॉलीवुड और टेलिवजन इंडस्ट्री की, जिसमें पिछले तीन वर्षों में देखो तो रिकॉर्ड में लाइन में कई आत्महत्या हुईं। सुशांत राजपूत की मौत को भी आत्महत्या करार कर दिया गया था। उसके बाद कई मॉडल्स ने आत्महत्या की। लोग इनकी आत्महत्या पर हैरान होते हैं कि इतने खुशमिजाज लोग अपनी जिंदगी खत्म कैसे कर सकते हैं।’

हम और क्या कर सकते हैं

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘वैशाली के हर को-स्टार ने कहा है कि हैरानी है, यह लड़की खुद को कैसे मार सकती है। यह तो सबको हंसाती थी। मैंने भी इसका एक शो देखा, जिसमें यह अपना चैनल चलाती है। उसमें यह लोगों को हंसाती है। सबको हंसाने वाली लड़की जब अचानक आत्महत्या कर ले तो हैरानी होगी ही। सबको होगी। मुझे भी होती है। आपको भी होती होगीा। लेकिन, हैरानी के अलावा हम और क्या कर सकते हैं। सब लोग श्रद्धांजलि देते हैं।

हमारी इंडस्ट्री में आत्महत्याओं का दौर कब रुकेगा?

हैरानी जताकर धीरे-धीरे अपनी शूटिंग में बिजी हो जाते हैं। एक शख्स अचानक से इस दुनिया से चला जाता है और हमारी इंडस्ट्री उसी रफ्तार से आगे बढती है। मुझे शिकायत इस बात से है कि हमारी इंडस्ट्री में आत्महत्याओं का दौर कब रुकेगा? मैं यह नहीं कह रहा कि आप रोक सकते हैं या मैं रोक सकता हूं, लेकिन यह सिलसिला रोका जा सकता है।’

Exit mobile version