Munjya Box Office Collection Day 3: अजय देवगन, राजकुमार राव की फिल्मों को पछाड़ मुंज्या ने 3 दिन में कमाए इतने करोड़

munjya-box-office-collection-day-3-horror-comedy-film-munjya-earned-₹19-25-crores-in-the-first-weekend

Munjya Box Office Collection Day 3: डर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘मुंज्या‘ शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रीलीज हो चुकी है। शरवीर वाघ और अभय वर्मा की हॉरर कॉमेडी फिल्म ने रीलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। शुरूआत में फिल्म ने अच्छी कमाई की। दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। वहीं, शनिवार और रविवार को मुंज्या ने तो कमाल कर दिया। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने वीकेंड पर कितनी कमाई की?

मुंज्या को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म मुंज्या में शरवरी, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। शुक्रवार 7 जून को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आदित्या सरपोतदार ने मुंज्या के निर्देशक हैं।

बता दें कि मुंज्या भारत की पहली सीजीआई (कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी) फिल्म है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है। बीते दिन तीन में मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। रीलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को इस फिल्म सबसे ज्यादा कमाई की है।

पहले वीकेंड में Munjya की शानदार कमाई

शुक्रवार को मुंज्या ने चार करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और 7.25 करोड़ रुपए झोली में आए। अब रविवार यानी तीसरे दिन मुंज्या के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। बता दें कि इस फिल्म ने रविवार को आठ करोड़ रुपए की कमाई की है।

अपने पहले वीकेंड में मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस (Munjya Box Office Collection) पर 19.25 करोड़ रुपए कमाए हैं। हालांकि, कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि वीक डेज में मुंज्या की कमाई में गिरावट हो सकती है।

खास बात यह है कि मुंज्या ने तीन दिन में कमाई के मामले में अजय देवगन की मैदान, कुणाल खेमू की मडगांव एक्सप्रेस और राजकुमार राव की मिस्टर एंड मिसेज माही को पीछे छोड़ दिया था। इतना ही नहीं मुंज्या ने लव सेक्स और धोखा 2, दो और दो प्यार, रसलाम से जैसे फिल्मों से भी ज्यादा कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें : एडवांस बुकिंग के बाद रिलीज़ से पहले ही छा गई चंदू चैंपियन, बॉक्स ऑफिस पर मचने वाला है धमाल

Exit mobile version