Films on OTT: थ्रिलर, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर,सच्ची घटनाओं पर बनी दमदार फिल्में, इन्हे कहां और कैसे देखें

इन फिल्मों में सच्ची घटनाओं को दिखाया गया है, जो थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर हैं। ये कहानियां न सिर्फ रोमांचक हैं बल्कि सोचने पर मजबूर कर देती हैं। सभी फिल्में OTT पर उपलब्ध हैं।

Films on OTT:अगर आप थ्रिलर, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर ऐसी फिल्में देखना चाहते हैं, जो न सिर्फ आपका ध्यान खींचें बल्कि फिल्म खत्म होने के बाद भी आपको सोचने पर मजबूर कर दें, तो ये लिस्ट आपके लिए है। यहां हम कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं और OTT प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं।

द डिप्लोमेट (The Diplomat) नेटफ्लिक्स

इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने भारतीय विदेश अधिकारी जे.पी. सिंह का रोल निभाया है। कहानी 2017 की है जब एक भारतीय महिला उजमा अहमद पाकिस्तान में फंस जाती है। पूरी फिल्म उसे वापस लाने के मिशन पर आधारित है। फिल्म को डायरेक्ट किया है शिवम नायर ने और इसकी कहानी रितेश शाह ने लिखी है। इसमें सादिया खतीब भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी और नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

कोस्टाओ (Custody Officer) ZEE5

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म एक ईमानदार कस्टम अधिकारी की कहानी है, जो अपने कर्तव्य और हिम्मत के बलबूते पर लोगों के लिए मिसाल बनता है। फिल्म 1 मई 2025 को ZEE5 पर रिलीज हुई है और दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

आर्गो (Argo) – डिज़्नी+ हॉटस्टार

2012 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘आर्गो’ तेहरान की एम्बेसी पर हुए हमले पर आधारित है। यह फिल्म रेस्क्यू मिशन पर केंद्रित है और इसमें एक्शन व थ्रिल भरपूर है। इसे आप डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

ऑपरेशन फिनाले (Operation Finale) नेटफ्लिक्स

यह फिल्म इजरायली जासूसी एजेंसी मोसाद के एजेंटों की कहानी है, जो नाज़ी नेता एडॉल्फ इचमैन को पकड़ने का मिशन पूरा करते हैं। फिल्म 2018 में आई थी और अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसे क्रिस वीट ने डायरेक्ट किया है।

सेक्टर 36 – नेटफ्लिक्स

यह फिल्म 2006 के चर्चित निठारी कांड पर आधारित है। विक्रांत मेस्सी ने फिल्म में जबरदस्त अभिनय किया है। फिल्म एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की कहानी को उजागर करती है और काफी डरावनी और असरदार है।

बटला हाउस – अमेज़न प्राइम वीडियो

जॉन अब्राहम की ये फिल्म 2008 के बटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है। इसमें वे डीसीपी संजीव कुमार का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म भी एक सच्ची घटना को दर्शाती है और Amazon Prime Video पर देखी जा सकती है।

भक्षक – नेटफ्लिक्स

भूमि पेडनेकर इस फिल्म में पत्रकार वैशाली सिंह का रोल निभा रही हैं। यह फिल्म क्राइम और थ्रिल से भरपूर है और एक खौफनाक कहानी को दिखाती है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

ठग लाइफ (Thug Life) जल्द रिलीज होगी

कमल हासन की ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी और रनटाइम को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन ट्रेलर से लग रहा है कि यह एक एक्शन और थ्रिल से भरपूर फिल्म होगी।

Exit mobile version