नई दिल्ली: इस समय पूरे वर्ल्ड में ईरान सुर्खियों में छाया हुआ है। ईरान में हिजाब विवाद को लेकर लंबे वक्त से बवाल मचा हुआ है। नेता, अभिनेता लगभग हर छोटा बड़ा शख्स इस मामले पर अपनी राय रख रहा है।
ईरान के हिजाब विवाद की आग अब भारत तक आ पहुंची है। बॉलीवुड स्टार्स भी इस मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रख रहे हैं। पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस मामले पर बोल चुकी हैं और अब नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरीज सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री एलनाज नोरौजी (Elnaaz Norouzi) की प्रतिक्रिया सामने आई है।
एलनाज नोरौजी ने ईरान में चल रहे विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ईरानी महिलाओं के प्रदर्शन का समर्थन किया है। इस मामले पर एलनाज का कहना है कि “महिलाओं को अपनी मर्जी से कुछ भी पहनने का हक है।”
बता दें कि बीते मंगलवार को एलनाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कि
या था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “हर औरत दुनिया में कहीं भी, इस बात की परवाह किए बगैर कि वो कहां से है, उसे ये अधिकार होना चाहिए कि वे जो चाहे, जब चाहे और जहां चाहे पहन सके। किसी भी आदमी या किसी अन्य महिला को ये अधिकार नहीं है कि वो उसे जज करे या उसे दूसरे कपड़े पहनने के लिए कहे।”
बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे लिखा, “हर किसी के अलग-अलग विचार होते हैं और उनका सम्मान होना चाहिए। लोकतंत्र का अर्थ है निर्णय लेने की शक्ति हर महिला को अपने शरीर को लेकर किसी भी तरह का निर्णय लेने की शक्ति होनी चाहिए। मैं नग्नता (Nudity) को बढ़ावा नहीं दे रही हूं, मैं पसंद की स्वतंत्रता को बढ़ावा दे रही हूं।”