सीजन 16 में सुंबुल तौकीर मंडली ग्रुप का हिस्सा बनते हुए शिव ठाकरे, साजिद खान और अब्दू रोजिक के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करते हुए नज़र आई थीं। खैर ये बातें तो हुई पुरानी। अब आपको बताते हैं कि सुंबुल एक बार फिर से ख़बरों में आ गई हैं और ख़बरों में आने की वजह भी बेहद अलग है।
अभी कुछ दिनों पहले ही सुंबुल तौकीर ने अपने पिता संग अपने रिश्ते को लेकर काफी कुछ बताया था। अपनी सफलता को लेकर सुंबुल ने कहा था कि आज उन्हें जो भी सफलता मिली है उसका क्रेडिट उनके पापा को जाता है। मैं अपने पापा को बहुत भाग्यशाली मानती हूं। मेरे पापा बहुत समझदार हैं। जब मैं 6 साल की थी तब से उन्होंने हमारी देखभाल करना शुरू कर दिया था। उन्होंने हम दोनों ही बहनों को अकेले पाला है।
चाहे जागना हो और हमें स्कूल के लिए तैयार करना हो। हमारा नाश्ता बनाना हो। घर की देखभाल करना हो और अपना खुद का डांस स्कूल भी चलाना हो उन्होंने सब कुछ अकेले ही किया है। मेरे पापा से ज्यादा अभी तक मुझे किसी ने सपोर्ट नहीं किया होगा।
पहली बार जब मुझे पीरियड्स आए, मेरे पिता वहां थे, कोई और मुझे गाइड करने के लिए आसपास नहीं था। मैंने पापा को बताया था और उन्होंने इसमें मेरी मदद की। पापा मेरे और मेरी जिंदगी के बारे में सबकुछ जानते हैं।
आपको बता दें, सुंबुल तौकीर ने टीवी शो ‘इमली’ से दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनाई थी लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा बिग बॉस के सीजन 16 से पॉपुलैरिटी मिली थी।