Natasha Stankovic: ‘सर्बिया नहीं हार्दिक का परिवार मेरा परिवार’, तलाक के बाद बोली पहली बार, खोले कई राज

Natasha Stankovic: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद लगातार नताशा स्टेनकोविक चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है, नताशा ने पहली बार पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए है।

Natasha Stankovic

Natasha Stankovic: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद खबर आई थी के नताशा स्टेनकोविक अपने देश सर्बिया वापस लौट जाएंगी। हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद पहली बार नताशा स्टेनकोविक ने मीडिया के सामने खुलकर बात की है. उन्होंने अपने सर्बिया ना लौटने की जानकारी दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू मे नताशा ने बताया कि हर जगह चर्चा है कि मे वापस लौट रही हु, लेकिन मैं वापस कैसे जा सकती हूँ ? मेरा बच्चा है उसे स्कूल भेजना पढ़ता है, यह तो नामुमकिन है कि मे वापस जाऊँगी।

हार्दिक और मैं एक फैमिली है : नताशा

नताशा ने आगे बताया कि बच्चा यहीं का है, उसे यही रहना होगा, मेरी पूरी फॅमिली यहाँ है, अभी भी हार्दिक और मैं एक फैमिली हैं। और हमारा एक प्यार सा बच्चा है,चाहे कुछ भी हो जाए हमारा बच्चा हमेशा एक फैमिली बनेगा। हाल ही में नताशा ने अपने सर्बिया जाने की वजह भी बताई, नताशा ने कहा- 10 साल हो चुके हैं और मैं हर साल इसी समय सर्बिया वापस जाती हूं।

पर्सनल लाइफ को लेकर किया खुलासा

इसी के चलते नताशा ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी कुछ बातें कहीं. उन्होंने बताया कि जिंदगी जैसी भी चल रही है, इसके बावजूद मेरा ये मानना है कि लोग बुरे नहीं होते है, ये सिर्फ आत्माएं हैं जो खो जाती है।

यह भी पढ़े : Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection : बॉक्स ऑफिस पर चला कार्तिक का जादू, वीकेंड पर हुई नोटों की बरसात

मुझे ऐसा लगता है कि एक टाइम पर मुझे मेरी कीमत का अंदाजा नहीं था। आगे नताशा बताती है कि कुछ सिचुएशन  मे मैं शांत रहना पसंद करती हूं, मैं ज्यादा कुछ नहीं कहती हूँ, मुझे इन चीजों की परवाह नहीं है, टाइम के साथ मैंने खुद से प्यार करना सिख लिया है।

Exit mobile version