बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कौन नहीं जानता। फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ से उन्होंने लोगो के दिल में अपनी ख़ास जगह बना ली हैं. आज वो अपनी बेहतरीन अदाकारी और शानदार किरदारों के लिए जाने जाते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई हैं. और अब इस एक्टर ने वेब शो ‘सेक्रेड गेम्स में गणेश गायतोंडे’ के अपने किरदार से काफी लोकप्रियता पाई थी, लेकिन कुछ समय बाद उनके ओटीटी पर काम न करने के बयान ने सबको हैरान किया था।
टीटी बेकार के शो के लिए “डंपिंग ग्राउंड” बन गया है
बात ये हैं कि कुछ समय पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक बयान सामने आया था कि अब वो OTT प्लेटफॉर्म के लिए और शो नहीं करेंगे। उसकी वजह थी कि उन्हें लगता है कि ओटीटी बेकार के शो के लिए “डंपिंग ग्राउंड” बन गया है। दूसरी और अब ये खबर आने लगी थी कि अभिनेता की 8 फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई खरीदार नहीं मिल रहा है और वो थिएटर रिलीज का विकल्प नहीं चुनना चाहते हैं।

मेरी फिल्में तैयार ही नहीं हुई हैं
पर अब जब इस खबर के बारे में उनसे सच्चाई पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि, ‘मेरी फिल्में तैयार ही नहीं हुई हैं, पता नहीं कहां से ये मुद्दा आया हैं। आप कोई भी फिल्म की बात कर लो- ‘हड्डी’ की तो शूटिंग अभी तक चल रही है, इससे पहले मैंने अपनी फिल्म ‘अफवाह’ की शूटिंग पूरी की थी, उसके भी पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। और इस काम में कम से कम एक साल लगता है और अगर जल्दी भी करते हैं तो भी इसमें कम से कम 6-7 महीने तो लग ही जाएंगे।’ मेरी सभी फिल्मों के लिए मेरी डबिंग का काम अभी भी बाकी है, जिसमें ‘जोगीरा सा रा रा रा’ भी शामिल ही है। ‘टीकू वेड्स शेरू’ एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी, लेकिन कब इसकी जानकारी तो मुझे नहीं है। मेरी कौन सी पिक्चर को ओटीटी मना कर रहा है? मुझे तो ये भी नहीं पता ये खबर कहां से आई।’
मैं अपनी खुद की फिल्म बनाऊंगा
और फिर जब अभिनेता से पूछा गया कि प्रतिद्वंद्विता, ईर्ष्या या कुछ और इन अफवाहों के पीछे का कारण हो सकता है? तो इस पर उन्होंने कहा कि, ‘वो मुझे नीचे खींच के भी क्या कर लेगा? मैं ऐसा आदमी हूं जो अपना घर बेच कर भी फिल्म बनाऊंगा। मुझे नीचे गिराने से उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होने वह हैं। अगर कोई ऐसा करना चाहता है तो मैं एक जिद्दी इंसान हूं। तो फिर मैं अपनी खुद की फिल्म बनाऊंगा।’