Neil Nitin Mukesh को एयरपोर्ट पर 4 घंटे हिरासत में, अधिकारियों को नहीं हुआ यकीन कि हैं भारतीय

Neil Nitin Mukesh को उनके गुड लुक्स के चलते न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक लिया था क्योंकि उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वे भारतीय हैं?

Neil Nitin Mukesh

Neil Nitin Mukesh

Neil Nitin Mukesh : बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश एक फेमस परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता नितिन मुकेश मशहूर गायक हैं और वे दिग्गज प्लेबैक सिंगर मुकेश के पोते हैं। हालांकि नील ने अपने परिवार की संगीत विरासत से अलग राह चुनते हुए एक्टिंग को अपना करियर बनाया और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नील नितिन मुकेश को उनके गुड लुक्स के चलते न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक लिया था क्योंकि उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वे भारतीय हैं?

इंटरव्यू में नील ने क्या कहा ? 

माशाबेल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में नील ने अपनी जिंदगी के इस अनोखे अनुभव को साझा किया। उन्होंने 2009 में जॉन अब्राहम और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म न्यू यॉर्क की शूटिंग के दौरान का किस्सा बताया। नील ने कहा कि उन्हें एयरपोर्ट पर इसलिए हिरासत में लिया गया क्योंकि इमिग्रेशन अधिकारियों को लगा कि वह ‘बहुत गोरे’ दिखते हैं और भारतीय नहीं हो सकते।

नील ने कहा, “मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया और अधिकारियों ने यह मानने से इनकार कर दिया कि मेरा भारतीय पासपोर्ट असली है और मैं भारतीय हूं। उन्होंने मुझे कुछ भी सफाई देने या खुद को साबित करने का मौका नहीं दिया। करीब चार घंटे बाद उन्होंने मुझसे पूछा, ‘तुम्हें क्या कहना है?’ और मैंने बस इतना कहा, ‘मुझे गूगल कर लीजिए।’ इसके बाद उन्होंने मेरे दादा, पिता और परिवार के बारे में सवाल पूछने शुरू कर दिए।”

जो लोग नील के बारे में ज्यादा नहीं जानते, उन्हें बता दें कि वे संगीत के दिग्गजों के परिवार से आते हैं, लेकिन उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाकर एक अलग मुकाम हासिल किया। नील ने 2007 में फिल्म जॉनी गद्दार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने न्यू यॉर्क, लफंगे परिंदे, डेविड और साहो जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों और आलोचकों का दिल जीता।

Exit mobile version