Panchayat Season 3 Release Date : अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर एक बार फिर से पंचायत लगने वाली है। लोगों के दिलों पर राज करने वाली ओटीटी की सबसे पॉप्युलर वेब सीरीज पंचायत (Watch Panchayat Season 3 Free) एक बार फिर तहलका मचाने को तैयार है। जी हां, वेब सीरीज पंचायत के सीजन 3 की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है। अमेजन ने प्राइम वीडियो के सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘पंचायत के सीजन 3’ की रिलीज डेट (Panchayat Season 3 Release Date) का खुलासा किया। 28 मई को ये वेब सीरीज Prime Video पर रिलीज की जाएगी।
इसके साथ ही वेब सीरीज के स्टार कास्ट के बारे में भी बताया। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका एक बार फिर ‘पंचायत’ में नजर आएंगे। लेकिन आज हम आपको यह बताएंगे कि आप कैसे मुफ्त में प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और इस वेब सीरीज को फ्री में देख सकते हैं। (How to watch Panchayat Season 3 for Free?)
यह भी पढ़ें : Entertainment News : नई सीरीज़ ‘हीरामंडी’ पर संजय लीला भंसाली को विवादों की कोई परवाह नहीं बोले – “दोनों ही मुल्क एक हैं…”
फ्री में देखें पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3 Free)
अगर आप भी फ्री में प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो रिलायंस Jio, Airtel के कई ऐसे प्लान हैं जिनमें फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्लान्स के बारे में बताएंगे जिससे आप बिना एक्स्ट्रा रूपये खर्च किए प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और इस सीरीज का मजा ले सकते हैं।
Reliance Jio Prepaid, Postpsid Plans
रिलायंस जियो के 699 रुपए और 1499 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान में Amazon Prime Lite का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं 857 रुपए, 1198 रुपए, 3227 रुपए, 4498 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में Prime Video Mobile Edition का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel Prepaid, Postpaid Plans
एयरटेल के 499 रुपए, 599 रुपए, 999 रुपए और 1199 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान में Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं 699 रुपए और 999 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में आपको प्राइम वीडियो का फ्री में मजा ले सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/C6dMGdxSttQ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a172642b-ea03-454d-92dc-1b8c5ef02d80