Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Nushrratt Bharuccha और Sreenivas Bellamkonda ने फिल्म को लेकर News1 India से शेयर की ये खास बात!

Nushrratt Bharuccha और Sreenivas Bellamkonda ने फिल्म को लेकर News1 India से शेयर की ये खास बात!

Bollywood एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों काफी चर्चा में चल रही हैं। अब उनके ख़बरों में बने रहने की वजह भी जान लीजिए। दरअसल अभी कुछ दिनों पहले ही नुसरत भरूचा का नाम सिंगर और रैपर हनी सिंह के साथ जोड़ा जा रहा था।

नई दिल्ली: Bollywood एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इन दिनों काफी चर्चा में चल रही हैं। अब उनके ख़बरों में बने रहने की वजह भी जान लीजिए। दरअसल अभी कुछ दिनों पहले ही नुसरत भरूचा का नाम सिंगर और रैपर हनी सिंह के साथ जोड़ा जा रहा था। दोनों को लेकर ये ख़बर उड़ने लगी थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इस पर नुसरत ने रिएक्ट करते हुए इसे सिर्फ हवा-हवाही बातें बताया था।

ये तो हनी सिंह के साथ उनके रिश्ते को लेकर ख़बरों में बने रहने की पहली वजह हुई अब दूसरी वजह भी आप जान ही लीजिए। आपको बता दें, कि इन दिनों Bollywood में एक फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है जिसका नाम है छत्रपति (Chatrapathi) जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

फिल्म को लेकर इसकी स्टारकास्ट जोरो-शोरो से प्रमोशन करने में जुटी हुई है। कल यानी बीते बुधवार को दिल्ली के द इम्पीरियल (The Imperial) होटल जनपथ में न्यूज वन इंडिया से खास बात चीत में फिल्म की मेन स्टारकास्ट नुसरत भरूचा और साउथ फिल्मों के जाने-माने सुपर स्टार श्रीनिवास बेल्लमकोंडा (Sreenivas Bellamkonda) ने इस फिल्म के बारे में काफी कुछ बताया।

छत्रपति फिल्म में नुसरत भरूचा और श्रीनिवास बेल्लमकोंडा लीड रोल में हैं। दोनों स्टार्स अपनी आने वाली इस फिल्म को लेकर लखनऊ और दिल्ली जैसे कई बड़े शहरों में प्रमोशन करने में लगे हुए हैं।

आने वाली 12 मई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नुसरत भरूचा और श्रीनिवास बेल्लमकोंडा के अलावा इस फिल्म में शरद केलकर, भाग्यश्री और राजेंद्र गुप्ता जैसे कलाकार नज़र आएंगे।

Exit mobile version